फैक्ट चेक

इमरान खान की पत्नी कोविड-19 से संक्रमित: आज तक के नाम से फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल

बूम ने पाया की तस्वीर फ़र्ज़ी है और दावा फ़ोटोशॉप कर के जोड़ा गया है

By - Mohammed Kudrati | 12 April 2020 7:03 PM IST

इमरान खान की पत्नी कोविड-19 से संक्रमित: आज तक के नाम से फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल

एक वायरल ग्राफ़िक में दावा किया जा रहा है की न्यूज़ चैनल आज तक के रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी, बुश्रा बीबी, नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हैं | यह दावा फ़र्ज़ी है और आजतक बुलेटिन को फ़ोटोशॉप किया गया है |

फ़ोटोशॉप स्क्रीनशॉट के साथ हिंदी न्यूज़ चैनल का लोगो भी है और फ़र्ज़ी दावों में यह भी कहा गया है की बीबी तब संक्रमित हुईं जब वह अपने ड्राइवर के साथ संपर्क में आई | इस ग्राफ़िक में यह भी दावा किया जा रहा है की ड्राइवर कोविड-19 पॉज़िटिव पाया गया है और खान के घर में काम कर रहे एक शख़्स में कोरोनावायरस के लक्षण दिख रहे हैं | ग्राफ़िक आगे कहता है की इमरान खान संक्रमित नहीं हैं |


हमनें पाया की तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल है | भारतीय जनता पार्टी के स्टेट युथ विंग के सदस्य गौरव तिवारी ने भी ट्वीट किया और इस ख़बर के सच होने के बारे में पूछ रहे हैं | इस ट्वीट को अब तक 637 रीट्वीट और करीब 2,500 लाइक मिले हैं |

यह भी पढ़ें: पी.एम केयर्स बनाम पी.एम राष्ट्रिय राहत कोष: बातें जो आपको जानना ज़रूरी हैं

यह भी पढ़ें: 2014 की 'अब की बार मोदी सरकार' रोटियाँ लॉकडाउन से जोड़ कर की गयी दोबारा वायरल

फ़ैक्टचेक

बूम ने वायरल तस्वीर की जांच की और कई संकेत पाए जिससे मालुम होता है की ग्राफ़िक को फ़ोटोशॉप किया गया है और यह आजतक के वास्तविक ग्राफ़िक से बिलकुल नहीं मिलता है | हमनें आजतक पर इस तरह की किसी रिपोर्ट को खोजा पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली |

ध्यान से देखने पर पता चलता है की ऊपर दायीं ओर के कोने पर आजतक का लोगो धुंधला है और पिक्सेलेटेड है, ऐसा ही आजतक एप्प के बारे में नीचे दिया गया प्रमोशन भी है | ब्रेकिंग न्यूज़ टैग का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है, पर वायरल ग्राफ़िक में यह अधूरा है और लिपि (फॉण्ट) भी वास्तविक फॉण्ट से अलग है|


आजतक के लोगो की तस्वीर बेरंग दिखाई देती है और इसके नीचे समय भी नहीं लिखा है जो हाल में आजतक की लाइव रिपोर्टिंग में देखा जा सकता है | नीचे एक उदाहरण देखा जा सकता है|

Full View

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी का ट्रैकर दर्शाता है की पाकिस्तान में 12 अप्रैल तक नोवेल कोरोनावायरस के करीब 5,011 मामले सामने हैं | इमरान खान के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, बल्क़ि पाकिस्तान तहरीक-ए--इंसाफ के एक सीनेटर फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर यह पुष्टि की है की इमरान खान के कोरोनावायरस संक्रमण की ख़बरें फ़र्ज़ी हैं |

बूम ने इससे पहले भी इस तरह के फ़ोटोशॉप तस्वीरों को ख़ारिज किया है| नीचे पढ़ें|

यह भी पढ़ें: आजतक का मॉर्फ्ड स्क्रीनशॉट कोरोनावायरस से बचाव के ग़लत दावों के साथ वायरल

यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप के पोस्टर पर पेशाब करते शख़्स की तस्वीर मॉर्फ़ड है


Tags:

Related Stories