मोदी-ट्रंप के पोस्टर पर पेशाब करते शख़्स की तस्वीर मॉर्फ़ड है
बूम ने पाया कि दोनो तस्वीरों को एडिट किया गया है। पेशाब ना करने का निर्देश देने वाला कोई टेक्स्ट नहीं था और ना ही किसी व्यक्ति ने वहां पेशाब किया था
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक सेट वायरल हो रहा है। तस्वीरों में एक व्यक्ति को दीवार पर बने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक म्यूरल पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है । तस्वीर में एक टेक्स्ट भी है जिसमें वहां पेशाब ना करने का निर्देश दिया गया है। बूम ने पाया की तस्वीरों का यह सेट फ़र्ज़ी है और इसे मॉर्फ़ किया गया है।
24 फरवरी, 2020 को ट्रम्प अहमदाबाद की यात्रा करने वाले हैं और इससे ठीक पहले ही ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उनके इस यात्रा से पहले शहर को कथित तौर पर एक अलग रुप दिया जा रहा है। दोनों मॉर्फ़ की गई तस्वीरों में से एक में एक शख़्स को दोनों नेताओं के कैरिकेचर के बगल में पेशाब करते हुए दिखाया गया है । दूसरे तस्वीर में ऑर्ट पर काम होते हुए दिखाया गया है। और साथ ही मार्फ़्ड मैसेज है जिसमें परिसर में थूकने और पेशाब ना करने की बात कही गई है ।
तस्वीर में एक टेलेफ़ोन नंबर का एक हिस्सा नज़र आता है जो शायद किसी सेक्सोलॉजिस्ट का है | बूम ने पाया कि दोनों तस्वीरों को एडिट किया गया है और ना तो वहां पेशाब ना करने का निर्देश है और ना ही किसी शख़्स ने वहां पेशाब किया है |
नीचे एक ऐसा ही ट्वीट है जिसमें लिखा है, "लोगों द्वारा #मोदी पर पेशाब करना शुरू कर देने के बाद अब वो दीवार पर पेशाब नहीं करने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता नहीं कि वे सेक्स रोगी क्यों कह रहे हैं।"
After people starting peeing on #Modi they're requesting not to pee on the wall but idk why they're calling sex rogis 😂😂😜 pic.twitter.com/5tlsEdvjch
— Baba ji (Kailasha wale) (@Bandookbazz2) February 19, 2020
ट्वीट का अर्काइव वर्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दोनों तस्वीरों में से एक को कांग्रेस के डिजिटल संचार और सोशल मीडिया के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव पांधी ने भी ट्वीट किया था ।
OMG! Is this for real? 😲🙄🤔😂😂 pic.twitter.com/1t6b77LO6Q
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) February 19, 2020
पेशाब करने वाले व्यक्ति की तस्वीर को कई अन्य वेरीफ़ाइड ट्विटर यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया था |
Kailasa is here . And it has a wall with peeing men. pic.twitter.com/PuOQYqlduq
— Suchitra Vijayan (@suchitrav) February 19, 2020
ट्वीट यहां अर्काइव किया गया है।
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि दोनों तस्वीरों को मॉर्फ़ किया गया है और पेशाब करने वाले व्यक्ति और उस जगह पेशाब ना करने और ना थूकने वाले मैसेज को अलग से जोड़ा गया है।
इमेज 1
बूम को पेशाब करने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट भी मिला, यह भ्रामक रूप से तस्वीर में डाला गया था। इसी व्यक्ति को एक वीडियो में देखा जा सकता है जिसे 2012 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। वीडियो में दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास इस व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है।
( बाएं: मूल तस्वीर, दाएं: एडिटेड तस्वीर। )