2014 की 'अब की बार मोदी सरकार' रोटियाँ लॉकडाउन से जोड़ कर की गयी दोबारा वायरल
हाल ही में 2014 की यह तस्वीरें इस दावे से साथ शेयर की जा रही कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना प्रचार करना नहीं छोड़ा
दो तस्वीरों के एक सेट को इस्तेमाल करता हुआ एक फ़ेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर गलत दावों के साथ वायरल हो रहा है | तस्वीरों में दिख रहीं रोटियों पर लिखा है 'अब की बार मोदी सरकार' | सोशल मीडिया पर यह पोस्ट इस दावे के साथ वायरल है की भारतीय जनता पार्टी नें अपना प्रचार कोविड-19 के प्रकोप के कारण चल रहे देशव्यापी बंद के दौरान भी नहीं छोड़ा ।
तस्वीरें दरअसल तब की हैं जब 2014 के आम चुनावों से पहले भाजपा के लोकप्रिय प्रचार अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश में एक ढाबे ने ऐसी रोटियाँ परोसी थीं |
'अब की बार मोदी सरकार' के नारे के साथ मुहर लगी रोटियों की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इन तस्वीरों को शेयर कर रहे पोस्ट्स पर यूज़र्स की काफी विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिले रही है | लोग इसे फ़िलहाल चल रहे कोरोनावायरस संकट के दौरान सरकार द्वारा किये जा रहे प्रचार केतौर पर देख रहे हैं |
ज्ञात रहे की भारत सरकार ने कोरोनवायरस को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी ।
भाइयो बहनो,
— Jai Singh Bhadauria (@bhadauriajai786) April 2, 2020
तुम मेरे गिरने की बेहद सी हद तो देखो !
हम रोटी को भी प्रचार का साधन बना लेंगें !! pic.twitter.com/AilbKsR4gMभाइयो बहनो,
— Archna kumari (@archnakumari108) April 2, 2020
तुम मेरे गिरने की बेहद सी हद तो देखो !
हम रोटी को भी प्रचार का साधन बना लेंगें !! pic.twitter.com/r4lA1Vl9Fz
वायरल हो रही तस्वीरों के साथ कैप्शन है "मित्रों, तुम मेरे गिरने की हद तो देखो, हम भूखों की रोटी को भी प्रचार का साधन बना लेंगें | तस्वीरें फ़ेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी वायरल है।
फ़ैक्ट चेक
बूम ने रिवर्स सर्च इमेज में पाया कि ये तस्वीर 2014 की है जब बनारस स्थित यादव होटल ने अपने ग्राहकों के लिए यह रोटियाँ परोसना शुरू किया ।
हालांकि पुलिस की चेतावनी मिलने के बाद ढाबे ने यह रोटियाँ परोसना बंद कर दिया । NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों तक चौका घाट स्थित यादव होटल में ऐसी रोटियाँ बनाई गई थीं।
प्रशासन ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए होटल को आदेश दिया कि वे ऐसी रोटियां बनाना बंद कर दें । समाचार बुलेटिन में ढाबे के एक कर्मचारी ने कहा, "रोटियाँ लोकप्रिय थीं, लेकिन अब प्रशासन ने इसे रोक दिया है। उन्होंने हमें चेतावनी दी है कि वे हमारी मशीन को हटा देंगे। कांग्रेस पार्टी ने भी हमारे खिलाफ़ शिकायत की है।"
अब की बार मोदी सरकार भाजपा का चुनाव प्रसार नारा था, जिसका 2014 के आम चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था |