फैक्ट चेक

कंगना-उर्मिला के कहासुनी के बीच अमूल का पुराना विज्ञापन गलत दावों के साथ वायरल

बूम ने पता लगाया कि ये विज्ञापन अमूल द्वारा वर्ष 1995 में बनाया गया था |

By - Swasti Chatterjee | 18 Sept 2020 5:57 PM IST

कंगना-उर्मिला के कहासुनी के बीच अमूल का पुराना विज्ञापन गलत दावों के साथ वायरल

अमूल का एक पुराना विज्ञापन सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है | वायरल पोस्ट के साथ किये गए दावें कहते हैं कि विज्ञापन के ज़रिये अमूल ने बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा है जो हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गयी अपनी टिपण्णी के वजह से चर्चा में हैं |

विज्ञापन में 'अमूल गर्ल' को मातोंडकर के फ़िल्म रंगीला के किरदार के रूप में दिखाया गया है | साथ में अंग्रेजी का कैप्शन कहता है 'अब और मासूम नहीं' |

(English: Not Masoom Anymore)

इंटरनेट यूज़र्स ने हालांकि इस पुराने पोस्ट को हाल का मानते हुए अमूल की काफ़ी आलोचना की है |

शिव सेना कार्यकर्ताओं के मारपीट का ये वीडियो पिछले साल का है

ज्ञात रहे कि रनौत और मातोंडकर के बीच बहस पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय रहा है | रनौत ने हाल ही में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु को लेकर आलोचना की थी | उन्होंने मातोंडकर को हाल ही में एक टेलीविज़न चैनल इंटरव्यू में 'सॉफ्ट-पोर्न' स्टार भी कहा था |

बूम ने अमूल विज्ञापन के एक रचनाकार राहुल डा कुन्हा से बात की जिन्होंने स्पष्ट किया कि वो होर्डिंग राम गोपाल वर्मा की 1995 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रंगीला को सम्पर्पित थी |

नीचे उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट देखें जो जर्नलिस्ट श्रीनिवासन जैन और दीपांजना पाल ने शेयर करके बाद में डिलीट कर दिया था |


 नहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैंक मैनेजर की पिटाई नहीं की


फ़ैक्ट चेक

बूम को यही विज्ञापन अमूल आर्काइव्स में मिला |

बूम ने इस सिलसिले में राहुल डा कुन्हा से बात की | डा कुन्हा वर्ष 1994 से अमूल विज्ञापन से जुड़े क्रिएटिव डायरेक्टर्स में से एक हैं | उन्होंने बूम को बताया कि ये विज्ञापन वर्ष 1995 में 'रंगीला' के रिलीज़ होने के बाद कार्टूनिस्ट जयंत राणे द्वारा बनाया गया था |

राम गोपाल वर्मा की रंगीला वर्ष 1995 में रिलीज़ हुई थी तथा उस साल की एक बड़ी हिट भी साबित हुई थी | फ़िल्म में सिनेमा प्रेमियों को मातोंडकर का एक नया रूप देखने को मिला था |


विज्ञापन का वो टेक्स्ट 'अब मासूम और नहीं' दरअसल उर्मिला की पुरानी फ़िल्म मासूम, जिसमे वो बाल कलाकार के तौर पर दिखी थी, की और इशारा करता है |

कंगना-सेना मामला: मध्य प्रदेश से एक मस्जिद की फ़ोटो मुंबई की बताकर की गयी वायरल

Tags:

Related Stories