लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट ( Gomti Riverfront) के नाम से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की है। बीते दिनों इसी तस्वीर को वाराणसी से जोड़कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा रहा था।
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है, तस्वीर भारत से नहीं है, बल्कि दुबई के पाम जुमेराह की है।
क्या पुणे जंक्शन अडानी ग्रुप के हाथों में चला गया है?
फ़ेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा "गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ ❤"
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें। अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें।
केंद्र ने कोविड-19 नियंत्रण नियमावली 31 जनवरी तक बढ़ाई
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इसी तस्वीर को वाराणसी से जोड़कर शेयर किया जा रहा था।
फ़ेसबुक पर राजन कुमार ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मोनू झा ने गंगा किनारे बनारस का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया है सच में क्योटो बना दिया वाह मोई जी वाह।"
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें। अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें।
अंबानी के घर पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो पाया कि वायरल तस्वीर दुबई में समुद्र पर बने पाम जुमेराह की है।
दुबई टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट विज़िट दुबई के अनुसार, मानव निर्मित पाम जुमेराह द्वीप का डिज़ाइन ताड़ के पेड़ (Palm Tree) जैसे बनाई गयी है। पाम जुमेराह का निर्माण समुद्र में पत्थर और रेत बिछाकर किया गया है।
पाम जुमेराह विश्व स्तरीय होटल और रिसॉर्ट्स, शानदार समुद्र तट विला, वर्ल्ड क्लास फ़ूड रेस्टोरेंट, मरींस, वाटर पार्क और शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों के मामले में सर्वश्रेष्ठ है। पाम जुमेराह 21 वीं सदी की शुरुआत में बनाया गया था और मोटे तौर पर दुबई से पेट्रोलियम की पर्याप्त आय से वित्तपोषित था।
यूट्यूब पर पाम जुमेराह के वृहद रूप को दिखाते ढेरों वीडियो मौजूद हैं।
इसके अलावा बूम ने गोमती रिवर फ्रंट से सम्बंधित तस्वीर और वीडियो सर्च किया तो हमें कई तस्वीरें और वीडियो मिले।
महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करते युवक का वीडियो 'लव जिहाद' के दावे से वायरल