दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफ़रल हॉस्पिटल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क से ब्लड क्लॉट की सर्जरी से मौत की अफ़वाहें को ख़ारिज किया है ।
14 अगस्त 2020 को जारी एक बयान में हॉस्पिटल ने कहा, "माननिय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति में 14, अगस्त 2020 की सुबह तक कोई बदलाव नहीं है । वह इंटेंसिव केयर में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं । उनके वाइटल पैरामीटर्स अभी स्थिर हैं।"
न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री राधाकृष्ण मंदिर क्यों गयी थी?
इससे पहले हॉस्पिटल ने बताया था कि वह कोमा में हैं पर स्थिर हैं ।
हॉस्पिटल ने यह बयान तब जारी किया जब पत्रकारों ने ट्वीट कर के मुखर्जी की मृत्यु की सूचना फैलाई जिससे सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी ख़बरें फैलने लगी ।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और स्वाति चतुर्वेदी ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया ।
हालांकि उन्होंने तुरंत ट्वीट्स डिलीट कर दिए जब प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर इन दावों को ख़ारिज किया ।
अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा, "मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी ज़िंदा हैं और स्थिर हैं । प्रतिष्टित पत्रकारों द्वारा फैलाई जा रही फ़र्ज़ी ख़बरें यह साफ़ तौर पर दिखाती हैं कि भारतीय मीडिया फ़ेक न्यूज़ की फ़ैक्ट्री बन गयी हैं ।
असंबंधित तस्वीरें बिहार में कोविड-19 अस्पतालों की दुर्दशा बताकर वायरल
वहीं शर्मिष्ठा मुख़र्जी ने लिखा, "मेरे पिता के बारे में अफ़वाहें झूठी हैं । मैं विनती करती हूं, मुख्यतः मीडिया से, कि संपर्क न करें क्योंकि मुझे फ़ोन हॉस्पिटल से आने वाले अपडेट्स के लिए खाली रखना है ।"
My Father Shri Pranab Mukherjee is still alive & haemodynamically stable !
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 13, 2020
Speculations & fake news being circulated by reputed Journalists on social media clearly reflects that Media in India has become a factory of Fake News .
Rumours about my father is false. Request, esp'ly to media, NOT to call me as I need to keep my phone free for any updates from the hospital🙏
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 13, 2020
सरदेसाई ने ट्विटर पर माफ़ी मांगी जबकि चतुर्वेदी ने शर्मिष्ठा के ट्वीट को रिट्वीट किया जहाँ दावा ख़ारिज किया गया है ।
My deep deep apologies for falling for fake news being circulated on Pranab Mukherjee passing away. I am deeply distraught for falling for this fake news.. it was unprofessional of me to not reconfirm it before tweeting. Apologies to all.. and prayers with the family.. 🙏🙏🙏
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 13, 2020
इन अफ़वाहों के बीच ट्विटर और #RIPPranabMukherjee ट्रेंड कर रहा था और फ़ेसबुक पर भी मुखर्जी की मृत्यु की अफ़वाहें फैलने लगी थीं ।
फ़ेसबुक पोस्ट्स के अर्काइव्ड वर्शन यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें ।
पूर्व राष्ट्रपति ने हाल में एक सर्जरी करवाई थी जिसके दौरान उनके मस्तिस्क से ब्लड क्लॉट यानी खून का थक्का निकाला गया । हॉस्पिटल में इसी दौरान उन्हें कोविड-19 संक्रमण भी हो गया था जिसकी सूचना उन्होंने ट्वीट द्वारा दी थी ।