फैक्ट चेक

'दारू पीकर लिखा होगा संविधान...' केजरीवाल का अधूरा बयान गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि पूरे वीडियो में अरविंद केजरीवाल भारतीय संविधान की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के संविधान की बात कर रहे थे.

By -  Jagriti Trisha |

23 Dec 2024 4:34 PM IST

Arvind Kejrival viral video

डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से छिड़े विवाद के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं, "जिसने भी संविधान लिखा होगा, उसने दारू पी कर ही लिखा होगा."

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो साल 2012 का है. मूल वीडियो में केजरीवाल कांग्रेस पार्टी के संविधान की बात कर रहे थे. 

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर सवाल उठाया और आंबेडकर के सम्मान में उन्होंने डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की. इस बीच उनका आंबेडकर के साथ AI वीडियो भी चर्चा में है.

सोशल मीडिया यूजर्स इसी संदर्भ में केजरीवाल का यह आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल ने आंबेडकर के संदर्भ में बोलते हुए कहा, 'जिसने संविधान लिखा होगा, उसने भी दारू पी कर ही संविधान लिखा होगा.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक: वीडियो साल 2012 का है

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हमें वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला. हमने पाया कि भाषण में केजरीवाल भारतीय संविधान के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के संविधान के लिए यह टिप्पणी कर रहे हैं.


एक अन्य कमेंट की मदद से हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 दिसंबर 2012 का अपलोड किया गया 17 मिनट का मूल वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने 25 नवंबर 2012 को दिल्ली स्थित राजघाट में लोगों को संबोधित करते हुए यह भाषण दिया था.

Full View


कांग्रेस पार्टी के संविधान की बात कर रहे थे केजरीवाल 

इस वीडियो में 4 मिनट 14 सेकंड पर AAP के संविधान के संबंध में बोलते हुए केजरीवाल कहते हैं, "...हम आप की वेबसाइट पर अपनी पार्टी का संविधान डाल देंगे. आप लोग भी देखिएगा वह बाकी पार्टियों से कैसे अलग है. बाकी पार्टियों का संविधान झूठा है. वह मानते ही नहीं अपना संविधान."

फिर वह आगे कहते हैं, "जैसे कांग्रेस का संविधान कहता है कि हर कांग्रेसी चरखा कातेगा, कोई कातता है चरखा? किसी को देखा है? इस दौरान मैंने सारी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं. कांग्रेस का संविधान कहता है कोई कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा. अभी हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा..."

इससे स्पष्ट है कि केजरीवाल के आधे-अधूरे वीडियो को मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.

असल में 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अरविंद केजरीवाल ने सक्रिय राजनीति में एंट्री लेते हुए अपनी पार्टी बनाई थी. केजरीवाल ने 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी और उससे एक दिन पहले राजघाट में जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल अपनी पार्टी को लेकर बात कर रहे थे. 

Tags:

Related Stories