फैक्ट चेक

कंगना रनौत के नाम पर फ़र्ज़ी हैंडल से हुआ विवादास्पद ट्वीट वायरल

बूम ने पाया कि यह हैंडल फ़र्ज़ी था जो अब अस्तित्व में नहीं है |

By - Saket Tiwari | 10 Sept 2020 6:38 PM IST

कंगना रनौत के नाम पर फ़र्ज़ी हैंडल से हुआ विवादास्पद ट्वीट वायरल

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के नाम से एक फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें पोस्ट्स उस ट्वीट में लिखी बात पर ज़ोर दे रही हैं जो सलमान खान द्वारा प्रोडूस किये जाने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' के बायकाट की गुहार लगा रहा है |

बूम ने पाया कि यह बहरूपिया ट्विटर हैंडल अब अस्तित्व में नहीं है और यह फ़र्ज़ी पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में वायरल हो रही है |

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे और तभी से बॉलीवुड में कई तरह की चर्चाएं परिवारवाद पर हो रही हैं |

इंद्रजीत चक्रबर्ती के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल के झांसे में आये हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया

अभिनेत्री कंगना रनौत भी फ़िल्म इंडस्ट्री के ख़िलाफ बोल रही हैं | रिपब्लिक टीवी के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग नेक्सस होने का आरोप भी लगाया है |

यहाँ पर बूम द्वारा खारिज की गयीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में वायरल सारी फ़र्ज़ी खबरें पढ़ें |

सोशल मीडिया पर वायरल इस फ़र्ज़ी ट्वीट में लिखा है: "कपिल शर्मा शो का मैं पूर्ण बहिष्कार करती हूं क्योंकि उसका प्रोड्यूसर सलमान खान है मेरे साथ जो इस शो का बहिष्कार करेंगे वो yes लिखे | जिसने सुशांत के घर का दीप बुझाया उसके घर में अंधकार करदो"

वायरल पोस्ट्स को नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |



Full View

कंगना रनौत का समर्थन करते हुए राज ठाकरे का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया की वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्विटर हैंडल - @kangana_ran  - अब अस्तित्व में नहीं है | इसके बाद हमें इस गैर मौजूद ट्विटर हैंडल को वेबैक मशीन पर देखा तो जून में सलमान खान और उनकी फ़िल्मों को बायकाट करने के कई ट्वीट्स मिले |

ट्विटर हैंडल सत्यापित भी नहीं है, नीचे देखें |


बूम ने द कपिल शर्मा शो के बायकाट पर न्यूज़ रिपोर्ट्स ढूंढी पर ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली | इसके बाद हमनें रनौत का वास्तविक ट्विटर हैंडल - @KanganaTeam - भी देखा और वायरल हो रहे ट्वीट के समान कोई ट्वीट नहीं मिला |

बूम ने एक और ट्विटर हैंडल - @kangana_ra - पाया जिसके 1,14,000 से ज़्यादा फोल्लोवेर्स थे और उसने भी यही ट्वीट किया था | यह हैंडल जो सत्यापित नहीं है, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रोजाना ट्वीट कर रहा है | बायकाट की बात जून 21 2020 को की गयी है |

इस ट्वीट का आर्काइव वर्शन यहाँ देखें |


2014 में राजदीप के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो रिया चक्रबर्ती के इंटरव्यू के बाद हुआ वायरल

Tags:

Related Stories