2014 में राजदीप के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो रिया चक्रबर्ती के इंटरव्यू के बाद हुआ वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट हुआ था और इसे रिया से जोड़ने वाले दावे फ़र्ज़ी हैं |
एंकर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ धक्का-मुक्की का छह साल पुराना एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है कि रिया चक्रबर्ती के साथ हाल में एक इंटरव्यू करने के बाद लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की थी |
बूम ने पाया कि यह वीडियो 2014 में मैडिसन स्क्वायर न्यूयॉर्क में फ़िल्माया गया है जहाँ कथित तौर पर एन.आर.आई लोगों के एक समूह ने राजदीप सरदेसाई के साथ धक्का-मुक्की की थी | यह समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए इकठ्ठा हुआ था |
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रबर्ती ने राजदीप सरदेसाई को हाल में इंटरव्यू दिया | यह वीडियो उसी सन्दर्भ में वायरल हो रहा है | 27 अगस्त, 2020 को इस इंटरव्यू के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और लोग सरदेसाई और आजतक की भारी आलोचना कर रहे हैं |
नहीं, यह सुशांत की भांजी नहीं है, टीवी चैनलों का दावा गलत है
वायरल हो रहा 68 सेकंड लम्बा वीडियो दिखाता है कि सरदेसाई एक व्यक्ति से बहस कर रहे हैं और लोगों ने उन्हें घेर लिया है | राजदीप एक व्यक्ति को धकाते हैं और मामला कुछ देर के लिए गर्म रहता है | यह वीडियो के साथ एक हिंदी कैप्शन वायरल है: "रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने वाले आजतक के एंकर राजदीप को पब्लिक ने पीटा"
पोस्ट के आर्काइव के लिए यहाँ क्लिक करें |
यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है | यहाँ और यहाँ देखें |
रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने वाला #आजतक के एंकर राजदीप को पब्लिक ने पीटा@sardesairajdeep 😀 pic.twitter.com/By5PT8h7Xw
— Gajindra Behera🇮🇳 (@GajindraBehera1) August 29, 2020
इसके अलावा इसे यूट्यूब पर भी समान दावे के साथ अपलोड किया गया है | अधिकतर पोस्ट्स रिया के साथ राजदीप के इंटरव्यू के एक दिन बाद 28 अगस्त को साझा की गयी हैं |
आदित्य ठाकरे और दिशा पटानी की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स में से एक के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें न्यूज़ ऑवर इंडिया यूट्यूब चैनल पर 29 सितम्बर 2014 में अपलोड की गयी यही वीडियो क्लिप मिली |
इस वीडियो का टाइटल था: 'Rajdeep Sardesai fight: FULL VIDEO Rajdeep exposed New York.'
'राजदीप सरदेसाई' और 'न्यूयॉर्क' कीवर्ड्स के साथ खोज करने पर हमें एन.डी.टी.वी की एक रिपोर्ट मिली | यह 30 सितम्बर 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट है |
इस रिपोर्ट के अनुसार, "यह घटना 28 सितम्बर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैडिसन स्क्वायर पहुंचने से पहले हुई थी | सरदेसाई वहां भारतीय लोगों के विचार जानने के लिए और मोदी के इस बड़े कार्यक्रम पर उन्हें इंटरव्यू करने के लिए मौजूद थे |"
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टीवी एंकर के साथ मोदी का भाषण सुनने आये लोगों ने धक्का मुक्की की |
इस घटना के बारे में और यहाँ और यहाँ पढ़ें |
बूम ने न्यूज़ ऑवर इंडिया और वायरल वीडियो से कुछ फ्रेम्स कि तुलना की |