फैक्ट चेक

फ़्रेंच प्रेज़िडेंट पर अण्डों के हमले का यह वीडियो तीन साल पुराना है

बूम ने पाया कि 2017 का यह वीडियो हाल की राजनैतिक और साम्प्रदायिक गतिविधियों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है

By - Anmol Alphonso | 30 Oct 2020 6:35 PM IST

फ़्रेंच प्रेज़िडेंट पर अण्डों के हमले का यह वीडियो तीन साल पुराना है

तीन साल पुराना इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) पर एक व्यक्ति द्वारा अंडा फोड़ने का यह वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ फ़्री स्पीच पर मैक्रॉन के हाल के बयानों से जोड़ा जा रहा है |

फ़्रेंच प्रेज़िडेंट ने 16 अक्टूबर को एक हाई स्कूल टीचर के क़त्ल के बाद फ़्री स्पीच को कायम रखने के हित में बयान दिया था | इस बयान के बाद France को कई इस्लामिक देशों की जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है |

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो मार्च 2017 में फ़िल्माया गया था जब एक कृषि शो के दौरान मैक्रॉन पर अंडे (Egg) से हमला किया गया था |

नमाज़ पढ़ते प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का वीडियो फ़्रांस का नहीं है

फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने Free Speech का बचाव करते हुए इस्लामवादियों की आलोचना की थी और पैग़म्बर मुहम्मद (Prophet Mohammed) के कार्टून के चित्रण पर रोक 'ना लगाने' का समर्थन किया था | इसके बाद अरब देशों सहित तमाम मुस्लिम देश के लोगों ने सोशल मीडिया पर फ़्रांस के उत्पादों का बहिष्कार (Boycott) करने की अपील शुरू कर दी।

फ़्रांस के एक शिक्षक सैमुएल पैटी (Samuel Paty) का क़त्ल चेचन (Chechen) उत्पत्ति वाले एक उग्र इस्लामी ने 16 अक्टूबर, 2020 को किया था | कारण यह था कि पैटी ने पैग़ंबर मुहम्मद के कार्टून अपनी क्लास में 'फ़्री स्पीच' पर एक लेक्चर के दौरान दिखाए थे |

इस वीडियो के साथ हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में कैप्शन वायरल हैं | हिंदी में लिखा है 'एक मुसलमान का वज़ूद ही पैग़म्बर मोहम्मद ﷺ से है और वजूद से समझौता मुमकिन नही'

ऐसी ही एक पोस्ट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें |

Full View



क्या पाकिस्तान की संसद में 'मोदी मोदी' के नारे लगाए गए ?

फ़ैक्ट चेक

हमनें गूगल पर 'Macron' और 'eggs' जैसे कीवर्ड्स के साथ खोज की और कई न्यूज़ रिपोर्ट्स पाई हैं | इन रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल हो रहा यह वीडियो मार्च 2017 में फ़िल्माया गया था |

इस रिपोर्ट्स के अनुसार मैक्रॉन पर अंडे से हमला तब हुआ जब वह 2017 फ़्रेंच चुनाव के पहले पेरिस में 'Salon International de l'Agriculture' उत्सव में शामिल हुए थे |

हमनें इसके समान एक और क्लिप मिली जो 1 मार्च, 2017 को L'Express द्वारा अपलोड की गयी थी | फ़्रेंच में इसके डिस्क्रिप्शन का हिंदी अनुवाद है: "कृषि शो में इमैनुएल मैक्रॉन पर अंडे का हमला"

इस वीडियो में मैक्रॉन के आस पास हुई सारी हलचल वायरल वीडियो के समान है |

Full View

इसी हमले के दृश्य हमें इ.टीवी तेलंगाना के 2 मार्च, 2017 को अपलोड किये गए एक वीडियो में भी मिले |

Full View

यह घटना तब हुई जब मैक्रॉन पेरिस कृषि मेले में शामिल हुए थे | यह हर प्रेजिडेंट चुनाव के पहले ज़रूरी माना जाने वाला कार्यक्रम है जहाँ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शरीक होते हैं | इस घटना को एसोसिएटेड प्रेस ने भी रिपोर्ट किया था |

बूम ने फ़्रेंच शिक्षक के क़त्ल के पृष्ठभूमि में फैलाई जा रही फ़र्ज़ी ख़बरों को खारिज किया है | नीचे पढ़ें |

नहीं, यह तस्वीर उस शिक्षक की नहीं है जिनका फ़्रांस में सर कलम किया गया है

फ़र्ज़ी: सूडान में जर्मन एम्बेसी पर 2012 के हमले को फ़्रेंच एम्बेसी से जोड़ा

Tags:

Related Stories