फ्लोरिडा, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में चमगादड़ों के एक वीडियो को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर हो रहा है की नावेल कोरोना का श्रोत वायरस हुबेई, चीन में मिल गया है|
यह वीडियो 2011 जुलाई में फिल्माया गया है जिसमें कर्मियों को हाथ में दस्ताने पहने एक पुरानी छत की टाइल्स निकालते देखा जा सकता है| टाइल्स निकालते हुए कई चमगादड़ उड़ती हैं और साथ ही साथ एक फिल्मी संगीत बजता है जो वहां हो रही बातचीत और आस पास की आवाज़ों को दवा देता है|
यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है: "कोरोना वायरस का श्रोत पता चल गया है| यह मालुम हुआ है की हुबेई, चीन की कई छतें क्रिसैंथेमम चमगादड़ों से भरी हुई है"
बूम को यह हेल्पलाइन (+91 7700906111) पर भी प्राप्त हुआ है|
यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर समान दावों के साथ वायरल है|
यहाँ आर्काइव्ड वर्शन देखें|
The corona virus source is found. It turns out that many roofs in Hubei China are covered with chrysanthemum bats, a type of bat. pic.twitter.com/3yilrZCwyT
— Maheen (@Maheen83086711) February 2, 2020
यहाँ आर्काइव्ड वर्शन देखें|
यह भी पढ़ें: मलेशियाई सुपरमार्केट में महिला की मौत हार्ट फेल से हुई, कोरोनावायरस से नहीं
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया की यह वीडियो करीब आठ साल पुराना है और मयामी के एक छत ठेकेदार इस्तुएता रूफिंग द्वारा अपलोड किया गया है| कर्मियों को वास्तविक वीडियो में स्पेनिश बोलते सुना जा सकता है जिसमें कोई फिल्मी संगीत नहीं है, जो वायरल वीडियो में अलग से जोड़ा गया है|
इस कंपनी ने वीडियो के बारे में लिखा, "हमारे कर्मियों तब आश्चर्य में पड़ गए जब हमारे एक ग्राहक की पुरानी छत से उन्होंने टाइल्स हटाई और कई चमगादड़बाहर आ गयीं| यह अपेक्षित नहीं था! (चमगादड़ निकालने की सेना हम प्रदान नहीं करते) विशेष धन्यवाद हमारे प्रोडक्शन मैनेजर डैनी एर्गोटे को जिन्होंने इसे कमरे में फिल्म कर लिया|"
यह वास्तविक वीडियो फ्लोरिडा, यु.एस.ए से है, न की चीन के किसी इलाके से| वास्तविक वीडियो नीचे देखें|
नावेल कोरोना वायरस, जिसे 2019-nCoV के नाम से भी जाना जा रहा है, ने इस लेख के लिखने तक 427 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हो गयी है| यह माना जा रहा है की वायरस चीन के वुहान शहर के हुनान सीफ़ूड मार्केट से निकला है| इस शहर में करीब 110 करोड़ लोग रहते हैं, जिसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है| यह प्रकोप चंद्र नव वर्ष के पास आया है जब यात्री देश के अंदर और बाहर यात्रा करते हैं|
यह भी पढ़ें: झूठ: कोरोनावायरस पर वायरल 'आपातकालीन अधिसूचना' फ़र्ज़ी है
लांसेट में एक अध्ययन के अनुसार, इस वायरस का इपडीमीअलॉजिकल और गेनोमिक करैक्टर सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) से काफी मिलता जुलता है| यह अध्याय कहता है की चमगादड़ इसकी वास्तविक श्रोत हो सकते हैं, लेकिन वुहान में सीफ़ूड मार्केट में कोई जानवर इसका तत्काल होस्ट हो सकता है जिससे वायरस इंसानों में आया|
इस वायरस के संक्रमण के चलते सोशल मीडिया पर भी कई फ़र्ज़ी दावे किये गए जिसे बूम ने खारिज किया है, आप नीचे फ़र्ज़ी दावों पर लेखों की थ्रेड देख सकते हैं|
#Thread🚨: Since the outbreak of #CoronaVirus, we have debunked #FakeNews around the novel Coronavirus. A WhatsApp forward is viral falsely claiming @MoHFW_INDIA has issued an emergency notification. (1/n) #CoronaVirusFacts @WHO https://t.co/0lbBu7FIfO
— BOOM FactCheck (@boomlive_in) January 30, 2020