फैक्ट चेक

क्या अंजना ओम कश्यप ने दिया मुस्लिम विरोधी बयान?

बूम ने आजतक की पत्रकार से बात की जिन्होंने इस बयान को ख़ारिज किया

By - Saket Tiwari | 3 Jan 2020 6:59 PM IST

क्या अंजना ओम कश्यप ने दिया मुस्लिम विरोधी बयान?

सोशल मीडिया पर आजतक चैनल की पत्रकार अंजना ओम कश्यप के हवाले से एक फ़र्ज़ी बयान वायरल हो रहा है| यह मुस्लिम विरोधी बयान देश में चल रहे नागरिकता संशोधन विधेयक और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन के ख़िलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है|

ट्विटर पर वायरल एक तस्वीर पर लिखा है: ""मुसलमान जहां अल्पसंख्यक होते हैं वह समान अधिकार चाहते हैं। लेकिन जहा वे बहुसंख्यक हो जाते हैं वहां पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं से सभी अधिकार छीन लेते हैं। क्या सेक्युलरिज्म का ठेका सिर्फ हिन्दुओं ने ले रखा हैं?" - अंजना ओम कश्यप"

यह भी पढ़ें: क्या अमिताभ ने जामिया के छात्रों पर कार्यवाही के लिए पुलिस की आलोचना की?

कुछ दिनों पहले भारतीय संसद के दोनों सदनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मजूरी दे दी है जिसके बाद भारत भर में प्रदर्शन हो रहे है | इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 27 लोगों की जान चली गयी है|

आप ट्वीट नीचे देख सकते हैं और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें|

फ़ैक्ट चेक

बूम ने गूगल खोज की पर इस तरह के बयान के ऊपर किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा कोई लेख नहीं मिला| इसके अलावा वायरल ट्वीट में एक ट्वीटर हैंडल को लिंक किया गया है परन्तु अब वो उपलभ्ध नहीं है|

इसके बाद हमनें अंजना ओम कश्यप से संपर्क किया| उन्होंने इस बयान को फ़र्ज़ी बताते हुए कहा, "यह एकदम झूठ है|"

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का दावा, 2014 से एनआरसी पर सरकार द्वारा कोई चर्चा नहीं की गई

इस तरह के फ़र्ज़ी मुस्लिम विरोधी और हिन्दू विरोधी बयान पहले भी कई प्रख़्यात हस्तियों के नाम पर वायरल हो चुके हैं| 

शबाना आज़मी के नाम पर फ़र्ज़ी बयान

महीनों पहले हिन्दू धर्म पर व्यंग करता एक फ़र्ज़ी बयान शबाना आज़मी के नाम पर वायरल हुआ था|

इस बयान में उनका नाम इस्तेमाल कर लिखा गया था: "मैं इस नवरात्री पर अल्लाह से दुआ करती हूँ की लक्ष्मी को भिक न मांगना पड़े, दुर्गा की भ्रूण हत्या ना हो, पार्वती को दहेज़ ना देना पड़े, सरस्वती बिना स्कूल के अनपढ़ ना रहे और काली को फेयर एंड लवली की जरुरत ना पड़े ! इंशा अल्लाह -शबाना आज़मी"

इस फ़र्ज़ी तस्वीर के वायरल होने के बाद शबाना आज़मी ने ट्वीट कर इसे ख़ारिज किया था| ट्वीट नीचे देखें और बूम का लेख यहाँ पढ़ें|


Tags:

Related Stories