फैक्ट चेक

अशोक गहलोत की पुरानी तस्वीर राजस्थान के सियासी सरगर्मी के बीच फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

बूम ने पता लगाया की असल तस्वीर में गहलोत वर्ष 2018 में राजस्थान असेंबली चुनाव में की जीत ख़ुशी मनाते नज़र आ रहे हैं

By - Saket Tiwari | 29 July 2020 5:44 PM IST

अशोक गहलोत की पुरानी तस्वीर राजस्थान के सियासी सरगर्मी के बीच फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक पुरानी तस्वीर, जिसमे वो लोगों को चाय बांटते देखे जा सकते हैं, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है | दावा यह किया जा रहा है की अशोक गहलोत अपनी पार्टी के लोगों को मनाने के लिए चाय पिलाने पर मजबूर हो गए है | 

बूम ने पाया की वायरल हो रही तस्वीर दो साल पुरानी है | अशोक गहलोत ने चाय बांटी तो थी पर 11 दिसंबर 2018 में राजस्थान असेंबली चुनाव परिणाम में जीत हासिल करने के बाद |

राजस्थान में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच सारा पायलट का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल

ये तस्वीर ऐसे समय पर वायरल हो रही है जब राजस्थान में सियासी गर्मी बढ़ी हुई है | पिछले कुछ समय से राजस्थान के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच राजनैतिक अनबन शुरू है | सचिन पायलट कथित तौर पर मौजूदा स्थिति से खुश नहीं थे | रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ही सचिन मुख्यमंत्री बनना चाहते थे |

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है 'चायवाले का मजाक उड़ाने वाले आज खुद अपनी पार्टी के लोगों को मनाने के लिए घूम घूम कर चाय पिला रहे हैं | समय बड़ा बलवान |

ऐसी पोस्ट्स नीचे देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |

Full View

ट्विटर पर भी यही तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है |

जेपी नड्डा के साथ सचिन पायलट की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला | हमें गेट्टी इमेजेज़ द्वारा अपलोड की गयी यही तस्वीर मिली | 


तस्वीर के कैप्शन में लिखा है"जयपुर, राजस्थान, भारत में अपने घर पर राजस्थान के पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी वर्कर्स और अतिथियों को चाय पिला रहे हैं | 11 दिसंबर 2018 | (फोटो द्वारा विशाल भटनागर/नूरफ़ोटो वाया गेट्टी इमेजेज़ )"

इस कैप्शन में पूर्व मुख्यमंत्री इसलिए लिखा है क्योंकि तस्वीर लेने के वक़्त अशोक गहलोत मुख्यमंत्री नहीं थे | इस तस्वीर के अलावा श्रंखला में दो और सामान तस्वीर गेट्टी इमेजेज़ ने प्रकाशित की हैं | नीचे देखें |


स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो बाढ़ के फ़र्ज़ी दावों के साथ जोड़कर वायरल


Tags:

Related Stories