राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक पुरानी तस्वीर, जिसमे वो लोगों को चाय बांटते देखे जा सकते हैं, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है | दावा यह किया जा रहा है की अशोक गहलोत अपनी पार्टी के लोगों को मनाने के लिए चाय पिलाने पर मजबूर हो गए है |
बूम ने पाया की वायरल हो रही तस्वीर दो साल पुरानी है | अशोक गहलोत ने चाय बांटी तो थी पर 11 दिसंबर 2018 में राजस्थान असेंबली चुनाव परिणाम में जीत हासिल करने के बाद |
राजस्थान में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच सारा पायलट का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल
ये तस्वीर ऐसे समय पर वायरल हो रही है जब राजस्थान में सियासी गर्मी बढ़ी हुई है | पिछले कुछ समय से राजस्थान के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच राजनैतिक अनबन शुरू है | सचिन पायलट कथित तौर पर मौजूदा स्थिति से खुश नहीं थे | रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ही सचिन मुख्यमंत्री बनना चाहते थे |
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है 'चायवाले का मजाक उड़ाने वाले आज खुद अपनी पार्टी के लोगों को मनाने के लिए घूम घूम कर चाय पिला रहे हैं | समय बड़ा बलवान |
ऐसी पोस्ट्स नीचे देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
ट्विटर पर भी यही तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है |
#समय_बड़ा_बलवान#खौफ
— भक्त (@Raj30837181) July 26, 2020
चायवाले का मजाक उड़ाने वाले आज खुद अपनी पार्टी
के लोगों को मनाने के लिए खुद घूम घूम कर चाय पिला रहे हैं।
😍☺️☺️☺️😝🤪🤪🤪🤑🤑💪💪 pic.twitter.com/wr7nOCNr75
जेपी नड्डा के साथ सचिन पायलट की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला | हमें गेट्टी इमेजेज़ द्वारा अपलोड की गयी यही तस्वीर मिली |
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है"जयपुर, राजस्थान, भारत में अपने घर पर राजस्थान के पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी वर्कर्स और अतिथियों को चाय पिला रहे हैं | 11 दिसंबर 2018 | (फोटो द्वारा विशाल भटनागर/नूरफ़ोटो वाया गेट्टी इमेजेज़ )"
इस कैप्शन में पूर्व मुख्यमंत्री इसलिए लिखा है क्योंकि तस्वीर लेने के वक़्त अशोक गहलोत मुख्यमंत्री नहीं थे | इस तस्वीर के अलावा श्रंखला में दो और सामान तस्वीर गेट्टी इमेजेज़ ने प्रकाशित की हैं | नीचे देखें |
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो बाढ़ के फ़र्ज़ी दावों के साथ जोड़कर वायरल