बगैर किसी ठोस प्रमाण या तथ्य के किस तरह एक वीडियो वायरल हो सकता है, इसका इससे बेहतरीन मिसाल शायद ही मिलेगा | जनवरी 27, 2018 को फेसबुक के
CM Yogi Adityanath पेज पर पोस्ट किये गए इस वीडियो "
पी एम मोदी का विरोध करने की असली वजह आई समाने" को अब तक फिलहाल चार लाख से ज़्यादा शेयर्स मिल चुके हैं | वीडियो के साथ ये सन्देश भी शेयर किया है:
तो इस वजह से होता है पीएम मोदी का विरोध, हर भारतीय शेयर कर जनता को जागरूक करें... आइये देखे इस वीडियो में ऐसा क्या है Full View आर्काइव्ड संस्करण आप
यहाँ देख सकते हैं | वीडियो में आप एक वॉइसओवर को यह कहते सुन सकते हैं: "
दरअसल पाकिस्तान के एक न्यूज़ मैगज़ीन ने यह दवा किया है की यदि मोदी 2019 में चुनाव जीत कर आते हैं तो पाकिस्तान ख़तम हो जाएगा |" वॉइसओवर आगे ये भी कहता है कि एक समय हालत ऐसे बनेंगे कि पाकिस्तान में भी नमो-नमो कि गूँज होगी | हालाँकि जिस पाकिस्तानी मैगज़ीन की इस वीडियो में बात हो रही है, उसके नाम का एक बार भी ज़िक्र नहीं किया गया है | हालाँकि वीडियो के दौरान एक न्यूज़ रिपोर्ट की क्लिपिंग कुछ पलों के लिए स्क्रीन पर आती है, मगर इसमे ना तो कोई नाम लिखा है ना ही कोई शीर्षक | सिवाय वॉइसओवर के दावे के, ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं दिया गया है जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके |
किस्सा वीडियो का ज्ञात रहे की यह वीडियो Only News 24x7 नमक यूट्यूब चैनल द्वारा बनाया गया है | इस चैनल के यूट्यूब पर 1,048,183 सब्सक्राइबर्स हैं और इसके फ़ेसबुक पेज को करीब एक लाख़ से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं |
बूम ने इसके पहले भी Only News 24x7 के एक वायरल फ़ेक न्यूज़ की पोल खोली थी | रिपोर्ट आप
यहां पढ़ सकते हैं | इतनी बड़ी फॉलोविंग और संदेहास्पद तथा प्रचार-प्रसार जैसे मालूम होते रिपोर्ट्स, ये बातें इस ओर इशारा करती हैं की Only News 24x7 के कंटेंट पर भरोसा बहुत सोच समझ कर करना ही उचित होगा | बूम ने कोशिश की पर यह वीडियो ना तो Only News 24x7 के यूट्यूब चैनल और ना ही उनके फ़ेसबुक पेज पर मौजूद था |