सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा वस्त्र धारण किये हुए एक व्यक्ति कार के अंदर “मथुरा भी सजाना’ भजन सुनते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कार के अंदर बैठे व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के योगी सत्य नाथ हैं.
उदय ठाकुर नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने वेरीफाइड हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गीत में "मथुरा भी सजा देंगे" बजते ही महाराज जी का जोश देखकर लगता है कि उसका भी फैसला होकर ही रहेगा.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
बुर्क़ा पहनकर बच्चे को अगवा करते पकड़े गए मुस्लिम व्यक्ति का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार में भजन सुनते हुए वीडियो से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली लेकिन हमें वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स और वीडियो से कीफ़्रेम निकालकर सर्च करना शुरू किया तो हूबहू वीडियो योगी सत्य नाथ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 7 मार्च 2023 के एक पोस्ट में मिला.
इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया था, “सभी रामभक्तों को जय श्री राम - #योगी_सत्य_नाथ_जी”
बूम ने मध्य प्रदेश में गौसंवर्द्धन, स्वदेशी, जैविक एवम पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्त भारत जैसे अभियान से जुड़ने का दावा करने वाले योगी सत्य नाथ से फ़ोन के ज़रिये संपर्क किया.
योगी सत्य नाथ ने बूम को बताया, “वीडियो में महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) नहीं हैं, वो मैं हूँ. हमने वीडियो पोस्ट करते समय साफ़ लिखा था योगी सत्य नाथ. इस वीडियो को भोपाल जाते समय बनाया गया था. उस दिन दो वीडियो बनाया था. एक “मथुरा सजा देंगे” और एक दूसरा वीडियो."
उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में भी योगी आदित्यनाथ के होने का दावा किया गया था.
पिछले साल बूम ने इसी तरह के एक मिलते-जुलते वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था जिसके साथ दावा किया गया था कि वीडियो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को कार में भजन सुनते हुए दिखाता है. यहां पढ़ें.
नहीं, सऊदी अरब ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर नहीं लगाया प्रतिबंध