HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

वोटिंग में हेराफ़ेरी का यह वीडियो गुजरात नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दमदम इलाक़े में पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान का है.

By -  Srijit Das |

5 Dec 2022 9:54 AM GMT

सोशल मीडिया पर कथित रूप से वोटिंग में हो रही हेराफ़ेरी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मौजूदा गुजरात चुनाव में हुई वोटिंग का है, जहां मतदाता को वोट देने से रोका जा रहा है और मतदान केंद्र में मौजूद शख्स ख़ुद ही ईवीएम का बटन दबा रहा है.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दमदम इलाक़े में पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान का है.

क्या मौलाना महमूद मदनी ने की MCD चुनाव में 'आप' को वोट न देने की अपील? फ़ैक्ट चेक

करीब 1 मिनट 27 सेकेंड के वीडियो में एक व्यक्ति ईवीएम के पास मौजूद है, जो ख़ुद ही कई बार ईवीएम का बटन दबाता हुआ दिख रहा है. बटन दबाने के बाद बीप की आवाज़ भी साफ़ सुनाई दे रही है. इस दौरान वह मशीन के पास आने की कोशिश कर रहे लोगों को वापस जाने के लिए भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर एक ख़ास कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है "कितनी ईमानदारी से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है,,, मतदाता को मशीन के पास जाने का कष्ट भी नहीं ऊठाना पड़ रहा है । Gujarat Chunav".


कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इस वायरल वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के दौरान जब वीडियो को ध्यान से देखा और सुना तो पाया कि वीडियो में मौजूद शख्स बंगाली भाषा बोल रहा है. इसके बाद हमने रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सर्च की मदद से इस वीडियो को ढूंढना शुरू किया तो हमें बांग्ला न्यूज़ चैनल टीवी9 बांग्ला के यूट्यूब अकाउंट पर 27 फ़रवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो रिपोर्ट मिला, जिसमें यह वीडियो मौजूद था


यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह वीडियो दक्षिणी दमदम इलाके के 33 नंबर वार्ड के बूथ नंबर 108 का है, जहां पोलिंग एजेंटों ने मतदाताओं को रोककर ख़ुद ही ईवीएम का बटन दबाया. वीडियो का डिस्क्रिप्शन बांग्ला भाषा में मौजूद है, जिसका यहां अनुवाद किया गया है.

इसके बाद हमने इससे संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट भी खंगाली तो हमें टीवी9 बांग्ला की वेबसाइट पर ही 27 फ़रवरी 2022 को प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिली. न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा वाकया दक्षिण दमदम के लेक व्यू स्कूल में हुआ जहां एक पोलिंग एजेंट ने मतदाता के बजाय ख़ुद ही वोट डाल दिया. रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी घटना पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद रहे पीठासीन अधिकारी के सामने हुई.


इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल के विपक्षी दलों सीपीएम, भाजपा और कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.


'हाय हाय मोदी' गाती हुईं महिलाओं का पुराना वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर वायरल

बता दें कि आज सोमवार को गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक करीब 34.74 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. आज जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं. इससे पहले 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में करीब 60 फ़ीसदी वोट डाले गए थे. 

Related Stories