'हाय हाय मोदी' गाती हुईं महिलाओं का पुराना वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया की वायरल वीडियो हाल का नहीं है बल्कि 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एकसाथ कोई गीत गाती हुई दिख रही हैं. वीडियो को हालिया गुजरात चुनाव के सन्दर्भ में पीएम मोदी से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि महिलाएं पीएम मोदी को गाते हुए कोस रही हैं.
वीडियो में गाए जा रहे गीत को ध्यान से सुनने पर 'हाय हाय मोदी हाय' को सुना जा सकता है. वीडियो को हालिया समझ कर सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया की वायरल वीडियो हाल का नहीं है, यह 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है.
क्या भाषण के बीच में माइक बंद होने पर भी बोलते रहे राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'मोदी हाय हाय मोदी, ये हम नहीं गुजरात की महिलाएं कह रही है'.
ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि इसी तरह के गाने गाती हुई कुछ महिलाओं का 3 साल पुराना वीडियो मिला। वीडियो को गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में सफाईकर्मियों के विरोध प्रदर्शन का बताया गया है. ये वीडियो वायरल वीडियो से बहुत अलग है.
वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर 7 दिसंबर 2017 को अपलोडेड वायरल वीडियो के समान वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक,'गुजरात चुनाव: गूंजे मोदी हाय हाय' था.
आगे सर्च किया तो 04 अक्टूबर 2017 का एक ट्वीट मिला जिसमें हू-ब-हू वायरल वीडियो थी. ट्वीट में वीडियो कहां का है और महिलाएं क्यों पीएम मोदी को कोसती हुईं गा रही हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
'विकास पागल हो गया, मोदी का मर्सिया' कैप्शन से 01 अक्टूबर 2017 का एक अन्य ट्वीट मिला जिसमें भी यही वीडियो थी. पीएम मोदी को टारगेट कर किये गए इस ट्वीट में भी वीडियो के बारें में कोई जानकारी नहीं है.
उपरोक्त ट्वीट्स से स्पष्ट होता है कि ये वीडियो 2017 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसका हालिया गुजरात चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है. संभव है कि यह वीडियो इससे पहले से भी इंटरनेट पर मौजूद हो. बूम स्वंत्रत रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सका है.
क्या अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस को ख़त्म करूंगा?