HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

टीएमसी-भाजपा के बीच झड़प का पुराना वीडियो गुजरात के मोरबी से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के मोरबी का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली का है.

By -  Srijit Das |

12 Nov 2022 2:36 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर घूम रहे लोगों पर हमला करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को गुजरात के मोरबी का बताकर शेयर किया जा रहा है, जहां पिछले दिनों हुए एक ब्रिज हादसे में करीब 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के मोरबी का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली का है.

वायरल हो रहा वीडियो 1 मिनट 50 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग भाजपा के झंडे लगे एक ई रिक्शा पर बैठे हुए लोगों पर हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो में हमला करते दिख रहे लोग भाजपा का झंडा लेकर घूम रहे लोगों की डंडे से पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो के ऊपर गुजराती में लिखे कुछ टेक्स्ट भी मौजूद हैं

इस वीडियो को गुजरात में चल रहे मौजूदा विधानसभा चुनाव और बीते 30 अक्टूबर को मोरबी में हुए ब्रिज हादसे से जोड़कर काफी शेयर किया जा रहा है.

ट्विटर पर वायरल दावे को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "गुजरात के मोरबी में भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहें लोगों की जनता ने की कुटाई ?? कितने दिनों में जा कर आये हैं अच्छे दिन".


वहीं फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है.


फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल दावे से जुड़े अन्य पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक सुना तो पाया कि उसमें बंगाली भाषा में नारे लगाए जा रहे हैं. साथ ही हमने यह भी देखा कि कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर चल रहे अन्य लोगों और वहां मौजूद वाहनों पर हमला भी कर रहे हैं.

इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारियों की सहायता से यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 6 अगस्त 2022 को टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. टाइम्स नाउ के न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के हुगली में टीएमसी विधायक असित मजूमदार और उनके साथियों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी.


इतना ही नहीं वीडियो के नीचे मौजूद डिस्क्रिप्शन में भी कुछ जानकारियां मौजूद थी. डिस्क्रिप्शन के अनुसार पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने आरोप लगाया था कि जब वे कोलकाता से अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार को रोक कर उनपर हमला किया. वहीं भाजपा ने यह दावा कि वे लोग एक रैली निकाल रहे थे तभी असित मजूमदार ने रैली में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की.

आप टाइम्स नाउ के विजुल्स और वायरल वीडियो के कीफ़्रेम के बीच की गई तुलना को नीचे मौजूद तस्वीर से देख सकते हैं.


जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित रिपोर्ट एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी मिली, जिसे 5 अगस्त 2022 को समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार यह घटना हुगली जिले के खादिनन मोड़ पर हुई थी. साथ ही हमें एबीपी आनंद की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था. रिपोर्ट में वही सब जानकारियां मौजूद थी, जो ऊपर लिखी हुई है.

Tags:

Related Stories