HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गिद्धों के समूह का पुराना वीडियो अयोध्या पहुंचने के झूठे दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 से इन्टरनेट पर मौजूद है. इसका अयोध्या के राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है.

By - Rohit Kumar | 8 Jan 2024 11:15 AM GMT

सड़क किनारे फंख फैलाकर बैठे गिद्धों के समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जटायु अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 से इन्टरनेट पर मौजूद है. इसका अयोध्या के राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है.

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निमार्ण कार्य तेजी से जारी है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के कई गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रित किया है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल किया जा रहा है.

जटायु पौराणिक महाकाव्य रामायण में एक प्रसिद्ध गिद्ध जैसा दिखने वाला देव गरुड़ पात्र है, जो भगवान राम के पिता राजा दशरथ के पुराने दोस्त भी थे. जब रावण सीता का हरण करके लंका ले जा रहा था, तब जटायु ने सीता को रावण से छुड़ाने का प्रयास किया था. 

फे़सबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कई वर्षो बाद अयोध्या मे जटायु की झुण्ड दिखाई दी,, यह चमत्कार से कम नही है 🙏🚩 जयतु सनातन,जय श्री राम,जय गोविंद 🚩"



एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल हो रही है. 



फै़क्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फेसबुक और यूट्यूब पर कई वीडियो मिले. फे़सबुक पर (Dooz دوز) नाम के पेज पर अक्टूबर 8, 2021 का पोस्ट मिला, जिसमें वीडियो को शेयर करते हुए अरबी कैप्शन में लिखा गया, "क्या आप इस पक्षी का नाम जानते हैं?"

Full View

एक अन्य फे़सबुक पेज पर भी दिसम्बर 2021 में ये वीडियो शेयर किया गया था. इसके अलावा हमें यूट्यूब  और इंस्टाग्राम पर भी दिसम्बर 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

हालांकि इन सभी वीडियोज में उनके स्थान और वीडियो रिकॉर्ड करने के समय को लेकर कोई जानकरी नहीं दी गई थी. 

इस वीडियो को मार्च 2022 में आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फनी कैप्शन 'किसी गंभीर मामले पर अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है' के साथ शेयर किया था.

इसके अलावा हमने अयोध्या में जनवरी 22, 2024 को होने जा रहे निमार्णाधीन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में न्यूज़ आर्टिकल सर्च किए, हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टी करती हो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जटायु अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या मंदिर में बने कुबेर टीला पर जटायु की 20 फीट चौड़ी और 8 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है. प्रधानमंत्री मोदी के जटायु की मूर्ति पर पूजन वंदन के बाद इस मूर्ती को मंदिर परिसर में लगाया जाएगा. 

बूम अपनी पड़ताल में स्पष्ट रूप से वायरल वीडियो के स्थान की पुष्टी तो नहीं सका, पर यह वीडियो सितम्बर 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.   

Related Stories