रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) की पुरानी तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुसलमानों पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए है और इस्लाम को रूस का दूसरा आधिकारिक धर्म घोषित कर दिया है.
बूम ने पाया कि ये तस्वीर 2012 की है और राष्ट्रपति पुतिन ने इस्लाम से संबंधित ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर वायरल यह वीडियो पुराना है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Hammad Majeed official ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'पुतिन ने मुसलमानों पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए है और इस्लाम को रूस का दूसरा आधिकारिक धर्म घोषित कर दिया'.
(English: Putin removed all the restrictions imposed on Muslims. Now Islam is the second official religion in Russia.)
ट्विटर पर Zubair Memon नामक अकाउंट ने तस्वीर साथ शेयर करते हुए लिखा कि 'पुतिन ने रूस का इस्लाम को दूसरा मज़हब करार देकर... इस्लाम पर लगी सारी पाबंदी ख़त्म कर दी... बहुत जल्दी रूसी मुस्लिम का एक ग्रुप अफगानिस्तान जाएगा'.
ट्विटर पर इस तस्वीर को इसी दावे के साथ अनेक लोगों ने शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो AEI न्य़ूज एजेंसी का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के साथ यही तस्वीर दिखी.
AEI की रिपोर्ट के अनुसार तस्वीर 2012 की है जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन तातारस्तान (रूस) के शीर्ष धार्मिक नेता मुफ्ती इल्डस फैज़ोव सम्मानित करने के लिए गए हुए थे.
इसके बाद हमने राष्ट्रपति पुतिन द्वारा हाल में की गई मुस्लिम संबंधित घोषणों के बारे में सर्च किया तो हमे रूस में इस्लाम को दूसरा आधिकारिक मज़हब घोषित करने वाली कोई न्यूज़ नहीं मिली.
हमने रूस के संविधान को देखा जिसके आर्टिकल 14 में लिखा है, "रूसी संघ एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. किसी भी धर्म को राज्य या अनिवार्य के रूप में स्थापित नहीं किया जा सकता है."