HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली के स्टैच्यू के दावे से CGI निर्मित वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि कम्प्यूटर जेनरेटेड इमेज (CGI) तकनीक की मदद से बनाया गया यह वीडियो मैट्रेस कंपनी 'ड्यूरोफ्लेक्स' के विज्ञापन का हिस्सा था.

By - Jagriti Trisha | 28 Jun 2024 3:28 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप के बीच न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर क्रिकेटर विराट कोहली की प्रतिमा लगाने के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली की एक सुनहरी मूर्ति दिखाई दे रही है, जिसके चारों ओर मैट्रेस कंपनी 'ड्यूरोफ्लेक्स' के विज्ञापन लगे हुए हैं. बूम ने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है बल्कि इसे 'ड्यूरोफ्लेक्स' द्वारा CGI की मदद से बनाया गया है.

इस वीडियो के आधार पर न्यूज आउटलेट्स ने भी खबरें प्रकाशित कीं. इंडियन एक्सप्रेस, मिंट, इंडिया टीवी, एबीपी न्यूज, इंडिया न्यूज, पंजाब केसरी, इकनॉमिक्स टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स और न्यूज 18 समेत कई आउटलेट्स ने लिखा कि टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली की स्टैच्यू लगाई गई है.



हालांकि बाद में इंडियन एक्सप्रेस, मिंट ने अपनी खबरों को अपडेट करते हुए वीडियो को CGI निर्मित बताया. 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आम यूजर्स भी इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पर इससे संबंधित एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अमेरिका के मशहूर टाइम स्क्वायर पर विराट कोहली का स्टैच्यू लगा. दुनिया के पावरप्ले देश ने भी क्रिकेट जगत में विराट के कद को किया सलाम. #viratkohli #TeamIndia #viratstatueusa #timesquare'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 


फैक्ट चेक

हमें मीडिया रिपोर्ट्स में 'ड्यूरोफ्लेक्स' का वह वीडियो मिला, जिसके हवाले से खबरें प्रकाशित की गई थीं. 

ड्यूरोफ्लेक्स ने अपने एक्स पर इस वीडियो को सिर्फ CGI हैशटैग के साथ शेयर किया था. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया था कि यह वीडियो CGI तकनीक से निर्मित है.    

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा हमें 23 जून 2024 को शेयर किया यह वीडियो ड्यूरोफ्लेक्स के इंस्टाग्राम पेज पर भी मिला. यहां इन्होंने CGI वीडियो मेंशन किया था.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

CGI क्या है?

CGI यानी कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजरी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए गए विजुअल्स को संदर्भित करता है. ये विजुअल्स स्थिर या गतिशील दोनों हो सकते हैं.

असल में ड्यूरोफ्लेक्स मैट्रेस, फर्नीचर बनाने वाली कंपनी है और 15 मई 2023 से विराट कोहली इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं. विराट कोहली के आभासी स्टैच्यू वाला यह CGI वीडियो ड्यूरोफ्लेक्स के विज्ञापन का हिस्सा था. इसके अन्य विज्ञापनों में भी कोहली को देखा जा सकता है.

इसके अलावा हमने यूट्यूब पर टाइम्स स्क्वाय का लाइव वीडियो भी देखा. हमें इसमें विराट कोहली का ऐसा कोई स्टैच्यू नहीं दिखा, जैसा कि वायरल दावे में कहा जा रहा है. 

Full View

Tags:

Related Stories