सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक फर्जी बयान वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया कि अश्विन ने सितंबर 2025 में होने वाले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर BCCI की आलोचना की है. बूम ने पाया कि यह दावा फर्जी है. अश्विन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
एशिया कप 2025 का शेड्यूल 26 जुलाई को जारी होने के बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. शेड्यूल के अनुसार, 14 सितंबर को भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है. यह ऐसे वक्त में आया जब कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान के मैच को पहलगाम हमले के सार्वजनिक आक्रोश के चलते रद्द कर दिया गया था. एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
एक्स पर अश्विन की तस्वीर के साथ एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है. यह ग्राफिक उनके यूट्यूब चैनल के एक पॉडकास्ट से लिया गया है. इसमें अंग्रेजी में लिखा है, "वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स रद्द हो गया क्योंकि उसमें कम पैसा लगा था लेकिन भारत अभी भी एशिया कप में पाकिस्तान से खेल रहा है और बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया है क्योंकि पैसा देशभक्ति के स्तर को तय करता है." अश्विन के नाम का यह फर्जी बयान फेसबुक पर हिंदी में भी वायरल है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
1. अश्विन ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर BCCI की आलोचना करते हुए कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया
हमने रविचंद्रन अश्विन के दोनों यूट्यूब चैनल (यहां और यहां) की जांच की लेकिन यहां हमें ऐसा कोई हालिया वीडियो या चर्चा नहीं मिली, जिसमें उन्होंने एशिया कप 2025 की कोई बात की हो या 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर BCCI की आलोचना की हो.
2. अश्विन ने भी किया फर्जी बयान का खंडन
अश्विन ने 28 जुलाई को एक्स पर एक फेक ग्राफिक को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे इस फर्जी खबर से न जोड़ें. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो ये सब फैला रहे हैं." बूम ने अश्विन से भी इसपर प्रतिक्रिया मांगी है उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.


