गेंमिग ऐप का प्रचार करते विराट कोहली के फर्जी वीडियो वायरल
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि विराट कोहली के दोनों वीडियो एडिटेड हैं. इनमें मूल वीडियो की आवाज हटाकर अलग से फर्जी वॉइस जोड़ी गई हैं.
![गेंमिग ऐप का प्रचार करते विराट कोहली के फर्जी वीडियो वायरल गेंमिग ऐप का प्रचार करते विराट कोहली के फर्जी वीडियो वायरल](https://hindi.boomlive.in/h-upload/2024/06/15/1028551-vk-03-1.webp)
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वह एक एविएटर नाम की गेमिंग ऐप का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि विराट कोहली के दोनों वीडियो एडिटेड हैं. इनमें विराट कोहली की मूल वीडियो वाली आवाजों को हटाकर अलग से फर्जी आवाज जोड़ी गई हैं.
दोनों वीडियो में विराट कोहली अलग कपड़ों में नजर आते हैं और एक ही बात दोहराते हैं. फेसबुक पर एक पेज द्वारा वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, '94% खिलाड़ी हर दिन जीतते हैं, क्लासिक इंडियन गेम, जीतने के लिए आएं'.
![](https://hindi.boomlive.in/h-upload/2024/06/15/1028550-screenshot-2024-06-15-at-63757pm.webp)
इसी कैप्शन के साथ दूसरा वीडियो भी शेयर किया गया है.
![](https://hindi.boomlive.in/h-upload/2024/06/15/1028549-screenshot-2024-06-15-at-63537pm.webp)
फैक्ट चेक
बूम ने इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण हस्तियों जैसे- मुकेश अंबानी, अमीश देवगन के फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिनमें उन्हें इसी तरह के गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. इससे हमने विराट कोहली के वायरल वीडियो के फर्जी होने का अनुमान लगाया. दावे की पड़ताल के लिए हमने विराट कोहली के मूल वीडियो की खोज की.
पहला वीडियो
हमें विराट कोहली के एक्स अकाउंट पर 8 फरवरी 2023 का एक वीडियो मिला, जिसमें वह अपने ब्रांड one8 द्वारा बेंगलुरु में 26 मार्च 2023 को होने जा रही one8 Run में शामिल होने के लिए लोगों से अपील कर रहे थे.
पहला वीडियो विराट कोहली के इसी मूल वीडियो को एडिट करके बनाया गया है.
दूसरा वीडियो
इसके बाद हमें फेसबुक पर Audi Visakhapatnam के पेज पर 3 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया विराट कोहली का दूसरा वीडियो मिला. इसमें वह ऑडी कार का विज्ञापन कर रहे थे.
दूसरा वाला वायरल वीडियो विराट कोहली के इसी मूल वीडियो को एडिट करके बनाया गया है.
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि दोनों वीडियो एडिटेड हैं और उनमें अलग से फर्जी आवाज जोड़ी गई है. यह फर्जी आवाज किस टूल के इस्तेमाल से बनाई गई है, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता पर संभवतः यह एआई वॉइस क्लोनिंग हो सकती है.