HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इस मार्मिक वीडियो का तुर्की में हाल ही में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवम्बर 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका तुर्की और सीरिया में हाल ही में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 24 Feb 2023 12:48 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें रोती-बिलखती एक छोटी बच्ची एक नवजात शिशु को स्तनपान कराने की कोशिश करती नज़र आती है. इस वीडियो को तुर्की और सीरिया में हाल के दिनों में आये भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि भूकंप में यह बच्ची अपने छोटे भाई को माँ के होने का एहसास कराकर चुप करा रही है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवम्बर 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका तुर्की और सीरिया में हाल ही में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है. 

गौरतलब है कि 6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया की सीमा पर भीषण भूकंप आया था जिसमें 45 हज़ार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई. इस दौरान सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हुए. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया यूज़र्स बच्चों के प्रति हमदर्दी जताते हुए तुर्की में आए भूकंप के बाद का वीडियो शेयर कर रहे हैं.

बिहार के रोहतास में मुहर्रम जुलूस का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में यह बच्ची अपने छोटे भाई को अपनी मां के होने का एहसास करा कर चुप करा रही है."


इसी तरह के दावों के साथ फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसे यहाँ देखा जा सकता है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो इसकी पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 26 नवंबर 2022 को पोस्ट किए गए 'anelya.495' नाम के एक टिकटॉक अकाउंट से यही वीडियो मिला. टिकटॉक अकाउंट पर वीडियो के हैशटैग में रूसी भाषा का उपयोग किया गया है और उपयोगकर्ता का नाम बेलारूसी भाषा में 'ГуляАнэля' या 'Angel's play' लिखा हुआ है. 


गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बेलारूस में रूसी और बेलारूसी दोनों को आधिकारिक भाषा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टिकटॉक अकाउंट बेलारूस-रूसी क्षेत्र के किसी व्यक्ति या यह भाषा बोलने वाले किसी व्यक्ति का है. 

टिकटॉक अकाउंट पर सर्च करने पर पता चलता है कि इस आईडी से वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चे के कई पुराने वीडियो पोस्ट किए गए हैं. हमें ऐसा ही एक वीडियो मिला जिसे इस टिकटॉक अकाउंट से 2021 में पोस्ट किया गया था.


हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो तुर्की में हाल ही में आए भूकंप से प्रभावित बच्चे का नहीं है. क्योंकि वीडियो भूकंप आने से पहले से टिकटॉक पर मौजूद है.

क्या पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के सोशल मीडिया खातों की निगरानी के दिए निर्देश? फ़ैक्ट चेक 

Related Stories