फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो दरअसल कहाँ से है?

लगभग सात मिनट लम्बी इस वीडियो क्लिप को कई भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.

By - Sachin Baghel | 29 April 2022 4:44 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो दरअसल कहाँ से है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें एक महिला रिपोर्टर एक दम्पत्ति और कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्टर के पूछने पर वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बोलता है कि ये सारे बच्चे उसके हैं और 15 के आसपास बच्चे हैं. वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. विडियों को कई भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया है.

बूम ने पाया कि वायरल विडियों पाकिस्तान का है. 

क्या वायरल वीडियो में दिख रहे मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के लिए तोड़ा गया? फ़ैक्ट चेक

फ़ेसबुक पर एक यूज़र Vikrant Yadav ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा  'कुछ सालों में नौकरी तो क्या देश में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी '.


फ़ेसबुक पर यह वीडियो कई भारतीयों यूज़र्स ने मिलते जुलते कैप्शंस के साथ शेयर किया गया है. 


क्या ये बाबा साहेब अंबेडकर के बचपन की तस्वीर है?

ट्विटर पर भी ये वीडियो भारतीय संदर्भ में बहुत शेयर किया गया है. 


फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो को ध्यान देखा तो उसमें LEADER TV HD का लोगो नीचे बायीं ओर दिखाई दिया. हमें फ़ेसबुक पर इस नाम का एक पेज मिला जिसपर यह वीडियो 11 अप्रैल को शेयर किया गया था. 


इसके आधार पर हमने यूट्यूब पर खोजा तो इस नाम का एक चैनल मिला. इस चैनल पर हमें ये वीडियो 11 अप्रैल 2022 को ही अपलोड किया हुआ मिला. 


मेरठ में सड़क पर नमाज़ ना पढ़ने की अपील करती पुरानी तस्वीर वायरल

वीडियो में नीचे की ओर न्यूज़ चैनल के वेबसाइट का नाम लिखा हुआ है www.leader.com.pk और .pk डोमेन नाम मुख्यतः पाकिस्तानी वेबसाइट्स के ही होते हैं.


जब हमने इस चैनल के 'About' सेक्शन में देखा तो चैनल की 'लोकेशन' पाकिस्तान लिखी हुई है. वीडियो के साथ हैश टैग पाकिस्तान भी लिखा हुआ है. 


बूम ने इसके अलावा उस एंकर (अनी फैसल) का फ़ेसबुक अकाउंट भी चेक किया जो इस वीडियो में नज़र आ रहीं हैं. उनके अकाउंट पर उन्हें लाहौर, पाकिस्तान का निवासी बताया गया है.

Tags:

Related Stories