HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारतीय संसद में पाकिस्तान के समर्थक हैं? जानें सच

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है. असल वीडियो में वह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर निशाना साध रहे हैं.

By -  Anmol Alphonso |

5 Aug 2025 5:32 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बिलावल भुट्टो को कहते हुए सुना जा सकता है, "हमारे (पाकिस्तान के) लोग उनकी (भारत) की संसद में बैठे हैं." भुट्टो के बयान के साथ वायरल इस वीडियो के साथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवालों का एक फुटेज भी जोड़ा गया है. 

बूम ने जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो फेक है और बिलावल भुट्टो ने असल वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर निशाना साधा था.


क्या है वायरल दावा? 


सोशल मीडिया पर 43 सेकंड का वीडियो वायरल है. वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान तरुण गोगोई की ओर इशारा कर रहा है. ऑडियो में बिलाबल भुट्टो कह रहे हैं, "कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, हम तो हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम के सामने उसके संसद में हमारे प्रोपेगैंडा को बुलवा सकते हैं, कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं ? हमारे लोग उनके संसद में बैठे हैं."

दूसरी ओर इसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवाल के एक हिस्से को जोड़ा गया है. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं" - बिलावल भुट्टो (पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ) आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


वीडियो को बारीकी से देखने पर हमने पाया कि बिलावल भुट्टो के भाषण के वायरल वीडियो में आवाज के साथ लिप्स मूवमेंट मैच नहीं कर रहा है. ऐसे में हमें वीडियो में फेक ऑडियो के अलग से जोड़े जाने का संदेह हुआ. 


Full View


वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मई 2025 का मूल वीडियो मिला. ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सामने भाषण दिया था. उनके भाषण में वह भारत द्वारा 6 और 7 मई की रात में की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की आलोचना करते हुए भारत पर निशान साध रहे हैं. मूल वीडियो में वह कहते हैं, "कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं ? चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुझदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं..."

यह बयान वायरल वीडियो में दिए गए बयान से अलग है. 

वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो के शारीरिक हावभाव मूल वीडियो में 1 मिनट 8 सेकंड की अवधि पर देखे जा सकते हैं. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में भी यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. 


Full View


डीपफेक एनालिसिस यूनिट में हमारे सहयोगियों ने भी वायरल वीडियो का परीक्षण किया. ऑडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़े जाने की वजह से इसके एआई जनरेटेड होने की पुष्टि नहीं हो सकी. 


Tags:

Related Stories