क्या ये बाबा साहेब अंबेडकर के बचपन की तस्वीर है?
बूम ने पाया वायरल तस्वीर दिवंगत काँग्रेस नेता विलासराव देशमुख की है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये बाबा सहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बचपन की तस्वीर है. तस्वीर सोशल मीडिया पर मुख्यत: अंबेडकर जयंती के आसपास वायरल रही है.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर डॉ. भीमराव अंबेडकर के बचपन की नहीं है.
मेरठ में सड़क पर नमाज़ ना पढ़ने की अपील करती पुरानी तस्वीर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र DrBrijesh Kumar ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'जातिवाद से लड़ने वाला महानायक अद्वितीय विद्वान विधि वेत्ता सामाजिक राजनीतिक ,परिवर्तन के पुरोधा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक भरतीय संविधान के निर्माता डॉ0 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल को कोटि-कोटि नमन।'.
पिछले कुछ समय से फ़ेसबुक पर यह तस्वीर काफ़ी वायरल रही है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
नमाज़ पढ़ती मुस्लिम महिला को चोर से बचाते साधु का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब तस्वीर के साथ अनुमानित कीवर्ड डालकर इंटरनेट पर सर्च किया तो 27 अप्रैल 2018 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट Prof. Varsha Eknath Gaikwad नामक एक यूज़र ने किया था, जिनके ट्विटर बायो में लिखा है कि वो चार बार धारावी से काँग्रेस की विधायिका रह चुकी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, 'महाराष्ट्र सरकार की मैगज़ीन 'महाराष्ट्र अहेड' में डॉ.अंबेडकर की तस्वीर की जगह काँग्रेस के स्वर्गीय नेता विलासराव देशमुख की बचपन की तस्वीर लगा दी है'.
राजस्थान: भाजपा शासनकाल में गिराए गए मंदिर की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम को 28 अप्रैल 2018 का इसी तरह का News24 का ट्वीट भी मिला.
इसी के आधार पर हमने न्यूज़ रिपोर्ट ढूँढी तो जनसत्ता की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, "महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी मैग्जीन का वितरण रोक दिया है, जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर की जगह कांग्रेसी नेता विलास राव देशमुख के बचपन की तस्वीर छाप दी गई।महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से हर महीने अंग्रेजी में पत्रिका निकाली जाती है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस गलती के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।'.