स्कूबा डाइविंग करते दो व्यक्तियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गायक जुबीन गर्ग के निधन से जोड़कर उनके आखिरी पल का बताते हुए वायरल है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एक प्रोफेशनल फ्रीडाइवर Marat का है, जो समुद्र में 78 मीटर गहराई तक डाइव करने के बाद ऊपर आते समय बेहोश हो गए थे. उन्होंने मई 2025 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था.
गौरतलब है कि 19 सितम्बर 2025 को भारतीय संगीत जगत के बहुचर्चित और असम के बड़े गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया. जुबीन गर्ग की मौत से जोड़कर असंबंधित वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ॐ शांति ज़ुबीन गर्ग. लेजेंड का आखिरी वीडियो. बहुत शर्मिंदा हूं. आपकी इस वीडियो को शेयर करने के लिए.’ फेसबुक पर भी एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को ज़ुबीन गर्ग के आखिरी पलों का वीडियो बताते हुए शेयर किया.
पड़ताल में क्या मिला?
वीडियो जुबीन गर्ग से संबंधित नहीं है
बूम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो हमें जुबीन गर्ग की मौत से काफी पहले से ही इंटरनेट पर यह वीडियो मौजूद मिला.
वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें टिकटॉक पर 23 जून 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट @stop.the.sun को क्रेडिट दिया गया था.
हमें इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 मई 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो (आर्काइव लिंक) मिला. इंस्टाग्राम यूजर Marat ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि 78 मीटर नीचे पानी में गोता लगाने के बाद वापिस चढ़ते समय वह पहली बार बेहोश हो गए. गोता लगाने का कुल समय 3 मिनट 13 सेकंड था.
उन्होंने कैप्शन में बताया कि वह प्रशिक्षण के दौरान बिना फिन के गोता लगाते हैं, जिसे फिन-लेस (FIM) फ्रीडाइविंग कहा जाता है.
मरात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को 'एक्शन टेकर' बताया है. उनके पेज पर पानी के अंदर फ्री डाइविंग करते हुए के कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं.
स्कूबा डाइविंग के दौरान दौरा पड़ने से जुबीन की मौत
ज़ुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने सिंगापुर गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग करते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सिंगापुर सरकार ने डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है जिसमें मौत का कारण डूबना बताया गया है. हालांकि ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है.
टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जुबीन गर्ग पत्नी गरिमा सैकिया के हवाले से बताया कि वह सात-आठ अन्य लोगों के साथ यॉट से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे. सभी लोग लाइफ जैकेट पहन कर तैरने गए और फिर लौट आए लेकिन जुबीन दोबारा तैरने गए तो उन्हें अचानक दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.


