HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सिंगर जुबीन गर्ग के आखिरी वीडियो के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो एक प्रोफेशनल फ्रीडाइवर का है, जो समुद्र में 78 मीटर गहराई तक डाइव करने के बाद ऊपर आते समय बेहोश हो गए थे. इसका जुबीन गर्ग के निधन से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

22 Sept 2025 4:32 PM IST

स्कूबा डाइविंग करते दो व्यक्तियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गायक जुबीन गर्ग के निधन से जोड़कर उनके आखिरी पल का बताते हुए वायरल है.

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एक प्रोफेशनल फ्रीडाइवर Marat का है, जो समुद्र में 78 मीटर गहराई तक डाइव करने के बाद ऊपर आते समय बेहोश हो गए थे. उन्होंने मई 2025 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था.  

गौरतलब है कि 19 सितम्बर 2025 को भारतीय संगीत जगत के बहुचर्चित और असम के बड़े गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया. जुबीन गर्ग की मौत से जोड़कर असंबंधित वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है.  

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ॐ शांति ज़ुबीन गर्ग. लेजेंड का आखिरी वीडियो. बहुत शर्मिंदा हूं. आपकी इस वीडियो को शेयर करने के लिए.’ फेसबुक पर भी एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को ज़ुबीन गर्ग के आखिरी पलों का वीडियो बताते हुए शेयर किया. 

पड़ताल में क्या मिला?


वीडियो जुबीन गर्ग से संबंधित नहीं है 

बूम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो हमें जुबीन गर्ग की मौत से काफी पहले से ही इंटरनेट पर यह वीडियो मौजूद मिला. 

वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें टिकटॉक पर 23 जून 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट @stop.the.sun को क्रेडिट दिया गया था.

हमें इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 मई 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो (आर्काइव लिंक) मिला. इंस्टाग्राम यूजर Marat ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि 78 मीटर नीचे पानी में गोता लगाने के बाद वापिस चढ़ते समय वह पहली बार बेहोश हो गए. गोता लगाने का कुल समय 3 मिनट 13 सेकंड था.

उन्होंने कैप्शन में बताया कि वह प्रशिक्षण के दौरान बिना फिन के गोता लगाते हैं, जिसे फिन-लेस (FIM) फ्रीडाइविंग कहा जाता है.

Full View


मरात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को 'एक्शन टेकर' बताया है. उनके पेज पर पानी के अंदर फ्री डाइविंग करते हुए के कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं.

स्कूबा डाइविंग के दौरान दौरा पड़ने से जुबीन की मौत

ज़ुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने सिंगापुर गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग करते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सिंगापुर सरकार ने डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है जिसमें मौत का कारण डूबना बताया गया है. हालांकि ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है.

टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जुबीन गर्ग पत्नी गरिमा सैकिया के हवाले से बताया कि वह सात-आठ अन्य लोगों के साथ यॉट से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे. सभी लोग लाइफ जैकेट पहन कर तैरने गए और फिर लौट आए लेकिन जुबीन दोबारा तैरने गए तो उन्हें अचानक दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Tags:

Related Stories