मेरठ ब्लू ड्रम हत्याकांड की तरह शख्स को पिलर में चुनवा देने का दावा गलत है
बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो हरियाणा के हिसार जिले में लगी एक मूर्ति को हटाने का है. किसी व्यक्ति की हत्या से संबंधित नहीं है.

पिलर में लगी एक मूर्ती को बुलडोजर से गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे मेरठ हत्याकांड की तरह एक शख्स को पिलर में चुनवा देने की वास्तविक घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह हरियाणा के हिसार जिले के आर्य नगर गांव में लगी एक मूर्ति को हटाने का वीडियो है. यह किसी भी तरह की हत्या से संबंधित नहीं है.
गौरतलब है कि मार्च 2025 में मेरठ में एक मर्डर केस सामने आया था जिसमें एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को एक नीले ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया था. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा ?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तक नीला ड्रम में मारकर रखा जा रहा था, पिलर में चुनवा दिया गया एक शख्स को.' फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो हरियाणा के हिसार का है
बूम ने दावे की पड़ताल की. हमें सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कई यूजर यहां और यहां के रिप्लाई पोस्ट मिले जिसमें बताया गया कि यह पिलर पर अवैध तरीके से रोड के बीच लगायी एक मूर्ति थी, जिसे शिकायत के आधार पर हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग ने हटवाया था. ये घटना हरियाणा के हिसार जिले के आर्य नगर गांव की है.
इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. अमर उजाला की 11 सितंबर 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि हिसार के आर्यनगर गांव में हिसार बालसमंद मार्ग के पातन मोड़ पर फोरलेन स्टेट हाईवे पर चौराहे पर लगी कुम्भाराम की प्रतिमा को 10 सितंबर 2025 को जिला प्रशासन ने हटवा दिया है.
रिपोर्ट में बताया गया कि परिजनों ने कुम्भाराम को आजाद हिन्द फौज का सिपाही बताया जबकि ग्रामीणों ने इसे खारिज किया.
हिसार में सड़क पर लगी मूर्ति को हटाने का मामला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया कि इस प्रतिमा का विवाद काफी समय से चल रहा था. जब इस रोड का निर्माण शुरू हुआ था तभी परिजनों ने चौराहे पर प्रतिमा लगवा दी थी. शुरू में इसे कपड़े से ढका रखा गया लेकिन बाद में परिजनों ने इसका लोकार्पण कर दिया.
भास्कर की रिपोर्ट में लिखा गया कि गांव के मुख्य एंट्री पर बनी इस मूर्ति को लेकर ग्रामीण ही विरोध जता रहे थे, उनका कहना था कि छोटे से चौराहे पर मूर्ति लगने से बड़ा हादसा होने का हमेशा डर बना रहता था. इसीलिए वह इस मूर्ति को यहां से हटवाने की मांग कर रहे थे.
हमें City Big News नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2025 की इस कार्रवाई का वीडियो भी मिला. इस वीडियो को देखने से साफ पता चलता है कि यह एक मूर्ति को हटाने का ही मामला है, इसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी देखे जा सकते हैं.
हमने गूगल मैप पर इस लोकेशन को चेक किया तो पाया कि यह वीडियो हरियाणा के आर्यनगर का ही है. हमें गूगल मैप वायरल वीडियो में दिखने वाली सैनी स्वीट्स की दुकान की अगस्त 2024 वाली तस्वीरें भी दिखीं.




