बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि पहला वीडियो महाराष्ट्र के पेडगांव में हुई एक बैलगाड़ी रेस का है. दूसरा वीडियो साल 2024 का है, तब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी स्थित एक यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों को संबोधित किया था.

सोशल मीडिया पर बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' से जोड़कर कुछ असंबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं. यूजर भारी भीड़ वाले इन वीडियो को राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ बता रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे गलत हैं. पहला वीडियो महाराष्ट्र के पेडगांव में जून में हुई एक बैलगाड़ी रेस का है. यह पारंपरिक बैलगाड़ी रेस हर साल आयोजित की जाती है, जिसे बैलगाड़ा शर्यत कहा जाता है.
वहीं दूसरा वीडियो साल 2024 का है, तब 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने असम-मेघालय सीमा के पास स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (USTM) के बाहर छात्रों को संबोधित किया था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ 'SIR' यानी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले हैं. यह यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है और करीब 15 दिनों बाद 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ के दावे से दो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने पहले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये जलवा है राहुल गांधी का, अंधभक्तों देख लो. बिहार की वोट अधिकार रैली में. मीडिया वालो हिम्मत है तो दिखाओ टीवी पर.' (आर्काइव लिंक)
कई एक्स यूजर और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक से वीडियो को इसी गलत दावे के साथ साझा किया है. (आर्काइव लिंक)
फेसबुक पर एक और वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें राहुल गांधी लोगों को बस की छत से संबोधित करते नजर आ रहे हैं. यूजर इसको वोटर अधिकार यात्रा का बताते हुए लिख रहे हैं कि 'बस की छत पर चढ़े जननायक. वोटर अधिकार यात्रा.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये वीडियो अलग-अलग स्थानों और घटनाओं से संबंधित हैं. इनका राहुल गांधी की बिहार में हो रही 'वोटर अधिकार यात्रा' से कोई संबंध नहीं है.
1. पहला वीडियो महाराष्ट्र से है
पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जून 2025 के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट मिले, जिनमें वायरल वीडियो या उससे मिलता-जुलता विजुअल मौजूद था. इससे एक बात तो साफ थी कि यह बिहार में 17 अगस्त से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा से पहले का वीडियो है.
गूगल मैप ने भी की पुष्टि
इन पोस्ट के मराठी कैप्शन के मुताबिक यह वीडियो पेडगांव स्थित हिंद केसरी मैदान में 2025 में हुई बैलगाड़ी रेस का है. यहां से हिंट लेकर आगे हमने गूगल मैप पर महराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित इस लोकेशन की खोज की. मैप पर मौजूद तस्वीरों और इसके स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाले विजुअल देखे जा सकते हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वीडियो महाराष्ट्र के पेडगांव का है बिहार का नहीं.
मराठी न्यूज वेबसाइट Saam TV की 26 जून की रिपोर्ट के मुताबिक पेडगांव में आयोजित इस बैलगाड़ी रेस में कल्याण के हिरण और राइफल नाम के बैलों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और हिंद केसरी का खिताब अपने नाम किया था.
2. राहुल गांधी का यह वीडियो साल 2024 का है
वीडियो को गौर से सुनने पर हमने पाया कि राहुल गांधी किसी यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर रहे हैं, जिससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
आगे हमने राहुल गांधी द्वारा बस की छत से लोगों को संबोधित करने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट की तलाश की. 23 जनवरी 2024 की नार्थईस्ट नाउ की एक खबर के मुताबिक, असम- मेघालय सीमा स्थित गुवाहाटी के खानापाड़ा में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (USTM) में राहुल गांधी का एक कार्यक्रम होना था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर बस की छत से छात्रों को संबोधित किया था. रिपोर्ट में वायरल वीडियो की एक तस्वीर देखी जा सकती है.
राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 23 जनवरी 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो वाला भाषण सुना जा सकता है.



