बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के एक पैरोडी ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है कि उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों के जवाब में कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार देश में शासन नहीं कर रही होती तो पेट्रोल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच जातीं.
हाल के दिनों देश में पेट्रोल की कीमतों में काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है. ईधन कीमतों में वृद्धि के चलते मोदी सरकार की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है.
क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 'हिन्दू नौकर' के साथ भाग गयी?
वायरल स्क्रीनशॉट में मनोज तिवारी के बयान के हवाले से कहा गया है कि "अगर मोदी जी की सरकार देश का संचालन नहीं करती तो आज पेट्रोल की कीमत 200 रुपये होती: मनोज तिवारी, भाजपा नेता."
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ बड़ी तादाद में स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एक पैरोडी ट्विटर हैंडल से है, जिसे भाजपा नेता मनोज तिवारी को फ़र्ज़ी उद्धरण देने के लिए एडिट किया गया है.
वायरल स्क्रीनशॉट को देखने पर हमने पाया कि इसे एक ट्वीट से लिया गया था क्योंकि इसमें 'ट्रांसलेट ट्वीट' का विकल्प था. इससे हिंट लेते हुए हमने ट्विटर पर ट्वीट में कैप्शन के साथ खोज की और पाया कि यह एक पैरोडी हैंडल से था.
ट्वीट में तारीख और टाइमस्टैम्प भी वायरल स्क्रीनशॉट के साथ मेल खाते हैं.
हैंडल प्रोफ़ाइल देखने पर, बायो स्पष्ट रूप से बताता है कि यह एक पैरोडी हैंडल है, "दैनिक ख़ासकर के आधिकारिक पेज पर आपका स्वागत है. 100% फ़र्ज़ी समाचार. पैरोडी. ट्वीट्स केवल मनोरंजन के लिए हैं." हैंडल का नाम हिंदी अख़बार 'दैनिक भास्कर' के नाम पर है.
इसके अलावा, हमें मनोज तिवारी पर कोई भी विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें उनके ऐसे किसी बयान के बारे में रिपोर्ट छपी हो.
बेला चाओ: फ़ासिस्ट-विरोधी जड़ों से निकला गीत जो आंदोलनों की आवाज़ बन गया है