HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इजरायल में मेमोरियल डे से जुड़ा वीडियो भारतीयों पर हमले के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इजरायल के तेल अवीव में 29 अप्रैल 2025 को मेमोरियल डे सेरेमनी के दौरान मची भगदड़ का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

27 Jun 2025 12:29 PM IST

मध्यपूर्व में तनाव के बीच सोशल मीडिया पर इजरायल में स्थानीय निवासियों द्वारा भारतीय नागरिकों पर हमले के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में भगदड़ के दृश्य को देखा जा सकता है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो तेल अवीव के हमीबा स्क्वायर पर आयोजित मेमोरियल डे सेरेमनी से संबंधित है. कार्यक्रम के दौरान 3 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी होने और अफवाह फैलने पर भगदड़ मच गई थी. 


क्या है वायरल दावा :


फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये लो भक्तों ये तुम्हारे लिए है... इजरायल का भारत के लोगों पर जोरदार हमला...' आर्काइव लिंक 

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक 


पड़ताल में क्या मिला : 


इजरायल में मेमोरियल डे सेरेमनी का है वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 30 अप्रैल 2025 को Secret Tel Aviv फेसबुक पेज से शेयर किया गया वीडियो मिला. हालांकि इसके कैप्शन में हमें कुछ खास संकेत नहीं मिला.

वीपीएन की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो के विजुअल से संबंधित इजरायली मीडिया आउटलेट Israelhayom की 30 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट मिली.


रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को तेल अवीव के हमीबा स्क्वायर पर मेमोरियल डे सेरेमनी मनाई जा रही थी. इजराइल में शहीद सैनिकों और आतंकवाद के पीड़ितों के लिए स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस दौरान एक सूचना पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था.

एक अफवाह के चलते मची थी भगदड़

घटना की खबर फैलने पर उपस्थित लोगों में भय फैल गया और भगदड़ मच गई. इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस मामले में तेल अवीव मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने गिरफ्तार संदिग्धों को प्रतिबंधात्मक शर्तों के तहत रिहा कर दिया था. 

फर्स्ट पर्सन अकाउंट ब्लॉग में बताई गई जानकारी के अनुसार ये संदिग्ध लोग, कॉमबेट जैकेट पहने हुए थे और सुरक्षा घेरे को तोड़कर समारोह में घुसने की कोशिश कर रहे थे. 

Times of Israel की 29 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मौजूद लोगों के बीच गोलीबारी होने की अफवाह उड़ गई थी. इजरायल पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए गोलीबारी की घटना के दावे का खंडन किया था.

इजरायल में भारतीयों पर हमले से संबंधित रिपोर्ट नहीं

इसके अलावा अपनी जांच में हमें हाल ही में इजरायल में भारतीय नागरिकों पर हमले से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली. 




Tags:

Related Stories