ईरान और इजरायल के एक- दूसरे पर अटैक से जोड़कर असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि ईरान के दावे से वायरल वीडियो रूस के ट्वेर क्षेत्र में हुए यूक्रेनी हमले का है जबकि इजरायल के दावे वाला वीडियो यूएई का है.

अमेरिका द्वारा ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई असंबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ब्लास्ट के वीडियो के साथ दावा किया गया कि अमेरिका ने ईरान के फोर्डो में न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना बनाया.
वहीं एक पेट्रोलियम टैंकर में लगी आग के विजुअल को ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के रूप में शेयर किया जा रहा है.
बूम फैक्ट चेक ने पाया कि पहला वीडियो रूस के ट्वेर क्षेत्र का है, जहां यूक्रेन ने सितंबर 2024 में हथियार डिपो पर ड्रोन हमला किया था.
वहीं इजरायल पर हमले के दावे से वायरल वीडियो यूएई के शारजाह का है जहां अल हमरियाह बंदरगाह पर पिछले महीने भीषण आग लग गई थी.
ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका के ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फाहान को निशाना बनाने के दावे से हड़कंप मच गया. इसके बाद रेडियोएक्टिव कचरा फैलने की चर्चा होने लगी.
हालांकि इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने स्पष्ट किया कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमलों के बाद ऑफ-साइट रेडिएशन के स्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि ईरान के फोर्डो में रखे तमाम न्यूक्लियर वारहेड में ब्लास्ट की पुष्टि हो गई है. इसके चलते वहां बड़े पैमाने पर रेडियशन फैल रहा है. (आर्काइव लिंक)
फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से बड़े पैमाने पर वायरल है. (आर्काइव लिंक)
फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिख रहे हैं कि यह वीडियो इजरायल का है. ईरान इजरायल को सांस नहीं लेने देगा. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
हमने दोनों वीडियो की अलग-अलग जांच की तो पाया कि इनके साथ गलत दावा किया जा रहा है. ये दोनों वीडियो हालिया ईरान-इजरायल या अमेरिकी टकराव से संबंधित नहीं हैं.
1. फार्दो में हुए विस्फोट के दावे से वायरल है रूस का वीडियो
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सितंबर 2024 की न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल मौजूद थे. एक ग्रीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने 18 सितंबर 2024 को मास्को से 235 मील दूर ट्वेर क्षेत्र में रूस के एक गुप्त सैन्य डिपो पर ड्रोन हमला किया था, जिसके बाद ये मशरूम क्लाउड दिखाई दिया था.
संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें गार्डियन न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 18 सितंबर 2024 को अपलोड किया यही वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि भूकंप-निगरानी स्टेशनों के सेंसर को लगा कि यह भूकंप है. द सन की एक रिपोर्ट में इस घटना से संबंधित कई वीडियो देखे जा सकते हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट में रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि ट्वेर क्षेत्र के टोरोपेत्स में हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद लगी आग में 13 लोग घायल हुए थे. घटना के संबंध में सीएनएन की भी रिपोर्ट देखी जा सकती है.
2. इजरायल पर हुए हमले के दावे से वायरल है यूएई का वीडियो
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें The National News के यूट्यूब चैनल पर 1 जून 2025 का अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में इसे यूएई स्थित शारजाह के अल हमरियाह बंदरगाह पर लगी आग बताया गया था. इस आग पर हेलीकॉप्टरों और अग्निशमन की मदद से 12 घंटे के अभियान के बाद काबू पा लिया गया.
Khaleej Times और The Peninsula की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई को शारजाह के अल हमरियाह बंदरगाह पर भीषण आग लग गई, जिसे पूरी तरह से बुझाने में 24 घंटे लगे. यह आग पोर्ट स्थित एक फ्यूल डिपो में लगी थी.
खबरों में आग में किसी तरह के हताहत की कोई सूचना नहीं थी. इस आग को हाल के वर्षों में अमीरात में लगी सबसे बड़ी औद्योगिक आगों में से एक बताया गया.