इजरायली मंत्री का ईरान के हमले से बचकर भागने के गलत दावे से वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 में इजरायल-गाजा सीमा के निकट स्थित Sderot शहर में पहुंचे फैक्ट-फाइन्डिंग दल से जुड़ा है. खतरे का सायरन बजने पर यह दल शरणस्थल की ओर दौड़ा था.

मध्य पूर्व में सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर इजरायली मंत्री के ईरान के मिसाइल अटैक से बचकर भागने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में मीडिया से बात करते हुए दो लोगों को देखा जा सकता है, जो पीछे से आवाज आने पर अचानक वहां से भागने लगते हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है. इजरायल में अन्य देशों के राजदूतों के फैक्ट फाइन्डिंग ग्रुप ने गाजा सीमा के निकट स्थित Sderot शहर का दौरा किया था.
क्या है वायरल दावा :
सोशल मीडिया यूजर्स एक पुराने वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि ईरान के मिसाइल हमले के दौरान इजरायल के मंत्री भागते हुए दिखाई दिए.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इजरायली मंत्री मीडिया से बात कर रहा था तभी ईरानी मिसाइल आ गिरी तो भाग खड़े हुए...' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो 2023 का है
दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें जून 2024 को एक्स पर अपलोड किया गया वीडियो का क्लियर लॉन्ग वर्जन मिला. दोबारा रिवर्स इमेज सर्च पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल से जुड़ी 16 अक्टूबर 2023 की न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि वीडियो हमास इजरायल संघर्ष से संबंधित है.
फैक्ट फाइंडिंग दल से जुड़ा है वीडियो
CBN News की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के पूर्व राजदूत और तत्कालीन पार्लियामेंट मेंबर डैनी डैनन अन्य देशों के राजदूतों के साथ 15 अक्टूबर 2023 को गाजा के निकट इजरायल के सीमावर्ती शहर Sderot के दौरे थे. यह एक फैक्ट फाइंडिंग टूर था, जिसमें CBN News की टीम भी शामिल थी. डेनन को दोबारा इजरायल के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
सायरन बजने पर शरणस्थल की ओर दौड़ा था दल
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इस दल के साथ Sderot के डिप्टी मेयर एलाद कलीमी भी मौजूद थे जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं. डैनी डैनन अपने साथ आए लोगों को आगाह कर रहे थे और उन्हें सायरन बजने पर पास में स्थित शरण स्थल के बारे में बता रहे थे. इसके 60 सेकंड बाद ही सायरन बज गया, हमास की तरफ से रॉकेट अटैक हुआ और सभी लोग शरण स्थल की ओर दौड़ पड़े.
CBN News की वीडियो रिपोर्ट में भी इसकी कवरेज देखी जा सकती है.