फैक्ट चेक

हिमाचल में 2023 में आई बाढ़ का वीडियो असम का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि असम के गुवाहाटी में आई बाढ़ से जोड़कर वायरल हो रहा वीडियो हिमाचल स्थित सैंज वैली का है.

By -  Jagriti Trisha |

6 Jun 2025 4:21 PM IST

Fact Check on Aassam guwahati flood claim video

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आई बाढ़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानों को पानी के तेज बहाव में ढहते हुए देखा जा सकता है. यूजर इस वीडियो को असम के गुवाहाटी का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो 2023 का हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित सैंज वैली का है. 

असम के अलावा अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा के कई जिले बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं. असम के 21 जिलों में करीब सात लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह असम के गुवाहाटी में आई बाढ़ का दृश्य है, जिसमें सड़क के किनारे स्थित दुकानें नदी में बहती दिख रही हैं. आर्काइव लिंक.

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके कुछ कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह वीडियो हिमाचल के सैंज घाटी का है.

वीडियो हिमाचल प्रदेश का है

रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें Mountains Life नाम के यूट्यूब चैनल पर 2024 का अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. इस यूट्यूब चैनल और इससे जुड़े इंस्टाग्राम अकाउंट the_phone_reviver पर वायरल क्लिप के अलावा इससे मिलते-जुलते कई वीडियो मौजूद थे. इसके डिस्क्रिप्शन में इसे 9 जुलाई 2023 का सैंज वैली का बताया गया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी जगह का 9 जुलाई 2023 को पोस्ट किया गया एक और वीडियो भी देखा जा सकता है. इससे साफ था कि वीडियो हाल का नहीं है.

स्थानीय लोगों ने लोकेशन कंफर्म की

बूम से बातचीत में  the_phone_reviver इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजर सुरेंद्र ने बताया कि यह 9 जुलाई 2023 का कुल्लू स्थित सैंज वैली का वीडियो है. सुरेंद्र के मुताबिक, यह वीडियो उन्होंने ही शूट किया था. सैंज घाटी में आई इस बाढ़ में एक-दो दिन बाद उनकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी ढह गई थी, जो कि वायरल वीडियो में दिख रही दुकानों के विपरीत दिशा में स्थित थी.

हमने वायरल वीडियो में दिख रहे 'फिटनेस एंड स्पोर्ट्स क्लब' जिम से भी संपर्क किया. इसके ओनर महेंद्र सिंह ने बताया कि सैंज में 2023 में आई इस बाढ़ में उनका जिम सेंटर भी बह गया था. 

2023 में आई बाढ़ में हुआ था काफी नुकसान

अमर उजाला और ट्रिब्यून की जुलाई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, सैंज नदी में आई बाढ़ में तकरीबन 30 घर और 40 दुकानें बह गई थीं. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने पहुंचे थे. 

निष्कर्ष

हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि असम बाढ़ से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2023 में हिमाचल प्रदेश के सैंज घाटी में आई बाढ़ का है.



Tags:

Related Stories