पहलगाम: पाकिस्तानी मुस्लिमों के भारत छोड़ने के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम को खारघर पुलिस ने बताया कि वीडियो 2 फरवरी 2025 को इज्तिमा में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों का है.



सोशल मीडिया पर भारत सरकार के आदेश के बाद पाकिस्तानी मुस्लिम नागरिकों के देश छोड़ने के गलत दावे से एक असंबंधित वीडियो वायरल है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवी मुंबई के खारघर का है. खारघर पुलिस ने दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया कि वीडियो 2 फरवरी 2025 का है. वीडियो में दिख रहे लोग इज्तिमा में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्ते हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने की घोषणा करते हुए उन्हें 26 अप्रैल तक देश छोड़कर जाने का आदेश जारी किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिकों का सार्क वीजा 27 अप्रैल तक ही मान्य रहेगा जबकि मेडिकल वीजा की अवधि 29 अप्रैल तक मान्य है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मोदी सरकार ने 48 घंटे से पहले जाने का दिया आदेश, इंडिया से भागते हुए पाकिस्तानी मुस्लिम लोग.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 13 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया मिलता-जुलता वीडियो मिला. इसमें बताया गया है कि यह वीडियो नवी मुंबई के खारघर में आयोजित तबलीगी इज्तिमा का है.
यहां से संकेत लेकर वीडियो के की-फ्रेम को संबंधित कीवर्ड के साथ दोबारा रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर 4 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.
इस वीडियो को 'खारघर इज्तिमा मुंबई' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. वीडियो की लोकेशन खारघर रेलवे स्टेशन बताई गई है.
यूजर ने खारघर इज्तिमा से संबंधित कई अन्य वीडियो भी अपने अकाउंट पर अपलोड किए हैं जिसमें 2 फरवरी 2025 की तारीख बताई गई है.
संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें खारघर इज्तिमा के दौरान रेलवे स्टेशन पर पहुंची भारी भीड़ से संबंधित News 18 लोकमत की वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि यह वीडियो नवी मुंबई के खारघर में मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित इज्तिमा से लौट रहे लोगों का है. इसके चलते खारघर रेलवे स्टेशन पर 2 फरवरी की रात भारी भीड़ मौजूद थी.
खारघर पुलिस ने किया दावे का खंडन
बूम से बातचीत में खारघर थाने में तैनात सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक सर्वे ने वायरल दावे का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो खारघर में आयोजित इज्तिमा के दौरान का है. स्टेशन पर दिखाई दे रही भीड़ इज्तिमा में शामिल हुई थी. वायरल वीडियो में शुरुआती 10 सेकंड का विजुअल खारघर मेट्रो स्टेशन का है और बाद का विजुअल खारघर रेलवे स्टेशन का है. यह वीडियो 2 फरवरी 2025 का है.