फैक्ट चेक

UPSC: पहले चार टॉपरों में सभी लड़कियां होने का दावा कितना सच है?

बूम ने पाया कि पहले चार टॉपरों में सभी लड़कियों के होने का दावा ग़लत है.

By - Mohammad Salman | 31 May 2022 7:14 PM IST

UPSC: पहले चार टॉपरों में सभी लड़कियां होने का दावा कितना सच है?

यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ एग्जाम (UPSC CSE) का फ़ाइनल रिज़ल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने इस परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंट कोचिंग सेंटर से तैयारी की थी. यूपीएससी टॉपरों में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने परचम लहराया है.

यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ एग्जाम में चौथा स्थान हासिल करने वाले ऐश्वर्य वर्मा को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा किया गया है कि फ़ाइनल रिज़ल्ट में पहले चार टॉपरों में यानी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर सभी लड़कियां हैं.

इन रिपोर्ट्स और वायरल पोस्ट्स में ऐश्वर्य वर्मा को महिला के तौर पर पेश किया गया है, जिन्हें चौथा स्थान मिला है.

बूम ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर पहले चारों स्थान पर लड़कियों के टॉपर होने का दावा ग़लत है. चौथा स्थान हासिल करने वाले ऐश्वर्य वर्मा महिला प्रतियोगी नहीं बल्कि पुरुष हैं.

UPSC: Topper Shruti Sharma के नाम से बने कई फ़र्जी ट्विटर अकाउंट

इंडिया टीवी ने यूपीएससी 2021 रिज़ल्ट पर प्रकाशित स्टोरी का शीर्षक दिया, "UPSC 2021 Result: यूपीएससी के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा बनी आईएएस टॉपर, पहले चार टॉपरों में सभी लड़कियां"


आर्काइव यहां देखें.

वहीं, पटना नाउ न्यूज़ पोर्टल ने अपनी ख़बर का शीर्षक दिया, "टॉप 5 में चार लड़कियां, UPSC में 685 को सफलता"


आर्काइव यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स और वेरीफ़ाईड पेजों द्वारा दावा किया गया कि पहले चारों टॉपर्स केवल लड़कियां हैं.


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Sidhu Moosewala Murder: सीएम भगवंत मान के साथ खड़े व्यक्ति को गोल्डी बराड़ बताती तस्वीर फ़र्ज़ी है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर पहले चारों स्थान पर लड़कियों के टॉपर होने का दावा ग़लत है. चौथा स्थान हासिल करने वाले ऐश्वर्य वर्मा महिला प्रतियोगी नहीं बल्कि पुरुष हैं. 

बूम ने इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान आज तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐश्वर्य वर्मा ने UPSC सिविल सेवा में चौथा रैंक हासिल किया. ऐश्वर्य वर्मा मध्य प्रदेश के उज्जैन से संबंध रखते हैं.

रिपोर्ट में ऐश्वर्य वर्मा की तस्वीर भी देखी जा सकती है.


इसके अलावा, क्विंट हिंदी के यूट्यूब चैनल पर "UPSC Result 2021: AIR 4 पाने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज" शीर्षक के साथ एक वीडियो मिला.

इस वीडियो में ऐश्वर्य वर्मा को उनके परिवारजनों के साथ सफलता का जश्न मनाते देखा जा सकता है.

Full View

हमने पाया कि 'ऐश्वर्य वर्मा' के महिला प्रतियोगी होने का जो भ्रम मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर फैला, इसका कारण दरअसल उनके नाम की अंग्रेज़ी स्पेलिंग है.

हम हिंदी में 'ऐश्वर्य' नाम पुरुष के लिए लिखते हैं जबकि महिला के लिए 'ऐश्वर्या' लिखते हैं. अब इसी नाम को यदि अंग्रेज़ी में लिखा जाये तो उसकी अंग्रेज़ी स्पेलिंग 'Aishwarya' लिखते हैं. यह महिला और पुरुष दोनों के लिए समान है. महिला और पुरुष में अंतर केवल उच्चारण से होता है.

MP के खंडवा में साधु के बाल काटे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories