HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पाकिस्तान में सामूहिक हत्या का वीडियो यूपी के अलग-अलग जिलों के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि सामूहिक हत्या का वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले में अप्रैल 2024 को हुई घटना का है.

By -  Shivam Bhardwaj | By -  Anmol Alphonso |

24 July 2025 3:00 PM IST

 डिस्क्लेमर: वायरल वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं, हम यहां इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर सामूहिक हत्या का विचलित करने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दावे से वायरल है. कुछ यूजर इसे अमरोहा जिले में चोरी की घटनाओं से जोड़ रहे हैं तो कुछ मुरादाबाद में मुस्लिमों की हत्या के सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.  

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले में अप्रैल 2024 को हुई घटना का है. वहां सज्जाद नाम के एक शख्स ने पत्नी और सात बच्चों की हत्या कर दी थी.


क्या है वायरल दावा ? 

एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'UP के अमरोहा जिले के एक गांव में घर में चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों को जब कुछ हाथ न लगा तो चोरों ने पूरे परिवार की बेदर्दी से हत्या कर दी.' (आर्काइव)

इसी वीडियो को मुजफ्फरनगर के वॉट्सऐप ग्रुप में बजरंग दल के लोगों द्वारा मुरादाबाद के मंसूरपुर गांव में मुस्लिमों की हत्या के सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो की सत्यता की जांच के लिए बूम की वॉट्सऐप टिपलाइन (7700906588) पर भी यह वीडियो भेजा है.


पड़ताल में क्या मिला: 


वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ का है

हमने वीडियो के साथ किए जा रहे सांप्रदायिक दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें यूपी पुलिस के एक्स हैंडल पर दावे का खंडन करने वाला पोस्ट मिला. इसमें बताया गया है कि वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में साल 2024 की घटना का है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

शख्स ने गरीबी से तंग आकर पत्नी और बच्चों की हत्या की थी 

हमने पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में संबंधित कीवर्ड को उर्दू भाषा में गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया. हमें पाकिस्तान आधारित यूट्यूब चैनल Voice Of Today पर 11 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर में सज्जाद नाम के एक शख्स ने गरीबी से तंग आकर अपनी पत्नी और सात बच्चों की हत्या कर दी. 

अपनी जांच में हमें पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट Dawn News की 11 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर में सज्जाद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की हत्या कर दी थी. रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान कौसर माई, अनसा, कंजा, रमशा, मेहनाज, अनस, सुभान और 6 माह के नवजात मुन्जा के रूप में हुई. इस मामले में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना का संज्ञान लेते हुए आईजी से रिपोर्ट मांगी थी.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी किया दावे का खंडन 

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल इस वीडियो का पुलिस ने भी खंडन किया है. सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने 21 जुलाई 2025 को प्रेस वार्ता के दौरान वायरल वीडियो को पाकिस्तान का बताया है. इस मामले में पुलिस ने नदीम, मनशेर और रहीस को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे. 

बूम ने मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान की घटना का है. इसे गलत दावे के साथ मुजफ्फरनगर में शेयर किया गया था. 




Tags:

Related Stories