UPSC: Topper Shruti Sharma के नाम से बने कई फ़र्जी ट्विटर अकाउंट
बूम ने पाया कि श्रुति शर्मा आईएएस के नाम से बने कई ट्विटर अकाउंट फ़र्जी हैं.
सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फ़ाइनल रिजल्ट घोषित किया. उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने आल इंडिया रैंक 1 हासिल की. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर भी लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया.
यूपीएससी के परिणाम घोषित होने के कुछ देर बाद ही Shruti Sharma IAS नाम का एक ट्विटर अकाउंट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और काफ़ी तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ने लगे. इतना ही नहीं इस अकाउंट से टॉपर श्रुति शर्मा को मिलने भी बधाईयों को भी रीट्वीट और रिप्लाई किया जाने लगा.
Sidhu Moosewala Murder: सीएम भगवंत मान के साथ खड़े व्यक्ति को गोल्डी बराड़ बताती तस्वीर फ़र्ज़ी है
इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक @IAS_ShrutiShrma ट्विटर हैंडल के करीब 13 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही अकाउंट का बायो अंग्रेजी में लिखा हुआ है, जिसका अनुवाद है, गर्वित जेएनयूआईट | अखिल भारतीय रैंक 1 यूपीएससी | आरसीए जामिया की छात्रा, सेंट स्टीफेंस कॉलेज. इस अकाउंट से कुल 21 लोगों को फॉलो किया जा रहा है.
इसके अलावा भी श्रुति शर्मा के नाम से कई ट्विटर अकाउंट हैं, जो यूपीएससी के परिणाम घोषित होने के बाद से काफ़ी सक्रिय हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे ट्विटर अकाउंट की पड़ताल के लिए सबसे पहले श्रुति शर्मा से संपर्क किया तो तो उन्होंने हमसे अपने वास्तविक ट्विटर अकाउंट का हैंडल साझा किया. साझा किए गए हैंडल @shrutisharma986 के अनुसार श्रुति शर्मा अपने वास्तविक नाम से ही ट्विटर पर जनवरी 2016 से ही मौजूद हैं.
श्रुति करीब 200 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करती हैं और करीब 193 लोग उन्हें फॉलो करते हैं. श्रुति शर्मा के ट्विटर अकाउंट पर लास्ट एक्टिविटी 28 जुलाई 2021 की है जब उन्होंने एक अन्य यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट किया था.
अपनी जांच के दौरान हमने श्रुति शर्मा आईएएस के नाम से बने फ़ेक ट्विटर अकाउंट की आईडी को खोजना शुरू किया तो हमें एक वेबसाइट की मदद से इस अकाउंट का ट्विटर आईडी भी मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार फेक अकाउंट का ट्विटर आईडी 1515239835661135876 है