चेतावनी: वीडियो के विजुअल परेशान कर सकते हैं
सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सांप्रदायिक एंगल के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक लड़की की गर्दन पर चाकू तानकर खड़ा है.
घटना महाराष्ट्र की बताई जा रही है. यूजर आरोपी को मुस्लिम बताते हुए लिख रहे हैं कि एक छात्रा को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर उसने चाकू से लड़की का गर्दन रेतने की कोशिश की.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र के सातारा जिले में हुई इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. सातारा पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम आर्यन वाघमले है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डेढ़ मिनट के इस वायरल वीडियो में बिल्डिंग के बाहर एक युवक लड़की की गर्दन पर चाकू ताने दिख रहा है और वहां मौजूद लोग उसे समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. अंत में लोग उसे पकड़ते और उसके साथ मारपीट करते भी नजर आ रहे हैं.
एक्स और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं, 'स्कूल की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर चाकू से गला काटने की कोशिश में मारा गया जेहादी.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
घटना से संबंधित खबरों की तलाश करने पर हमने पाया कि मामले का आरोपी मुस्लिम नहीं है. उसका नाम आर्यन वाघमले है.
घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 21 जुलाई की महाराष्ट्र के सातारा शहर स्थित बसप्पा पेठ क्षेत्र की है. इसमें सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी के हवाले से बताया गया कि आरोपी की पहचान आर्यन वाघमले के रूप में हुई. आरोपी नाबालिग पीड़िता को जबरन अपने साथ ले जाने और जान से मारने की कोशिश कर रहा था. उसे मौके पर ही पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट के तहत सातारा के शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
हमने पाया कि मराठी जी न्यूज और महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट में भी आरोपी युवक का नाम आर्यन वाघमले ही बताया गया है. इनमें भी कहा गया कि एकतरफा प्यार के चलते स्कूली छात्रा के इनकार के बाद उसने जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी. खबरों के मुताबिक आरोपी की उम्र 18 साल है.
सातारा पुलिस ने की पुष्टि
पुष्टि के लिए हमने सातारा के शाहूपुरी पुलिस से भी संपर्क किया. शाहूपुरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एस. जी. म्हात्रे ने बूम से बातचीत में वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए बताया कि "पीड़िता और आरोपी दोनों हिंदू हैं. एकतरफा प्रेम का मामला था. आरोपी आर्यन वाघमले पर एफआईआर हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. मामले में लड़का बालिग और लड़की नाबालिग है."
सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी ने भी बूम को बताया कि "वायरल घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. दोनों पक्ष हिंदू समुदाय से हैं. यह घटना करीब 3-4 दिन पहले की है." शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


