Claim
महिला पुलिसकर्मी का बुर्का पहने दो महिलाओं को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया, 'पुलिसकर्मी महिला ने सरेआम लोगों के सामने महिला को मारा थप्पड़'. वीडियो को 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दौरान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रामपुर में हुई घटना का है. फरवरी 2022 की मीडिया रिपोर्ट्स (नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर) के अनुसार, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के दौरान रामपुर में दो महिलाओं को फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़ा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी हैं, जो आपस में मां-बेटी हैं. दोनों महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोट करने आई थीं. पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में दोनों महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी बताए गए हैं. नवंबर 2022 में भी यह वीडियो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान करने के दावे से वायरल हुई थी. तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -