2022 का वीडियो हालिया MP चुनाव में फ़र्ज़ी मतदान के भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रामपुर में हुई घटना का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दो महिलाओं को अपने साथ मारते हुए ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों महिलाएं बुर्के में हैं.
इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में फ़र्जी मतदान करते हुए दो महिलाएं पकड़ी गई हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2022 में यूपी चुनाव के दौरान रामपुर में हुई घटना का है. इसका हालिया एमपी विधानसभा चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है.
ग़ौरतलब है कि इस महीने मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हो चुका है, इनके परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
इन चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भ्रामक और फ़र्जी तस्वीरें तथा वीडियोज भी शेयर की जा रही हैं. इसी क्रम में यह वीडियो वायरल हो रहा है.
एक X (ट्विटर) यूजर ने मध्यप्रदेश चुनाव से जोड़ते हुए इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, "मध्य प्रदेश में फर्जी वोटरों की खातिरदारी करती एमपी पुलिस.मोदी जी ने ऐसे विडियो वायरल करने के लिए ही इंटरनेट को सस्ता कर रखा है."
एक्स पर कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी झूठे दावे के साथ शेयर किया है. इसमें X वेरीफाईड यूजर भी शामिल हैं. यहां, यहां देखें.
इसके अलावा फेसबुक पर भी कुछ यूजर इसे इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को गौर से देखा तो पुलिसकर्मियों की वर्दी पर बैज दिखा. इंटरनेट पर सर्च करने पर मध्यप्रदेश पुलिस के बैज से यह अलग था. नीचे दोनों में अन्तर देखा जा सकता है. इससे हमें आशंका हुई कि यह वीडियो शायद मध्यप्रदेश चुनाव से संबंधित नहीं है.
इसके बाद वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें फ़ेसबुक पर 15 फरवरी 2022 के पोस्ट में यही वीडियो मिला. वीडियो को 2022 के यूपी चुनाव से जोड़कर बताया गया कि "रामपुर में पुलिस ने फर्जी वोटिंग की कोशिश में बुर्का पहनी महिलाओं को पकड़ा, पीटा और... मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. #UPElections2022."
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी 15 फरवरी 2022 को पोस्ट किया हुआ यह वीडियो मिला. वीडियो को यूपी के रामपुर का बताते हुए चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग से जोड़कर शेयर किया गया था. इसके अतिरिक्त, फ़रवरी 2022 का फ़ेसबुक का अन्य पोस्ट भी मिला.
इससे मदद लेते हुए हमने वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स से सर्च किया तो हमें 15 फरवरी 2022 की ढेरों रिपोर्ट्स मिलीं. 14 फरवरी 2022 की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, "यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में रामपुर में फर्जी वोटिंग करते हुए 2 महिलाएं पकड़ी गई हैं. पकड़ी गई महिलाएं बुर्का पहनकर वोट करने आई थीं. दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोट में दोनों का नाम मुस्कान और रानी बताया गया.
दैनिक भास्कर और लाइव हिंदुस्तान की 14 फरवरी 2022 की रिपोर्ट्स में भी यह घटना यूपी के रामपुर की बतायी गयी है.
इससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो 2022 का है. हालाँकि बूम वीडियो के साथ रामपुर को लेकर बताये गए तथ्यों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है
इसके बाद हमने मध्य प्रदेश चुनाव में बुर्का पहने फ़र्ज़ी वोट करने वाली महिलाओं को लेकर सर्च किया. 17 नवम्बर 2023 की लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एमपी के इंदौर में एक विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुर्का पहने 100 महिलाओं पर फ़र्ज़ी मतदान का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के हवाले से लिखा गया है कि "एक समूह ने इंदौर-3 क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में फर्जी मतदान की शिकायत की थी जिसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई."
एमपी विधानसभा चुनाव में फ़र्ज़ी एडिटेड वीडियो के निशाने पर शिवराज और कमलनाथ