HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

FIFA वर्ल्ड कप देखते हुए यूपी सीएम योगी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि असल तस्वीर में 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना और फ़्रांस के बीच खेले गए फुटबॉल मैच का दृश्य है.

By - Sachin Baghel | 23 Dec 2022 4:03 PM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो टीवी देखते हुए नज़र आ रहे रहे हैं. और टीवी स्क्रीन पर अभिनेता शाहरुख़ खान की तस्वीर दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान शाहरुख़ खान को देखते हुए पाए गए. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और जब उन्हें मालूम चला कि फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के मैच शुरू होने से पहले स्टूडियो में शाहरुख़ खान आये हैं तो उनसे रहा नहीं गया.

हालांकि, बूम की जांच में वायरल दावा ग़लत निकला और असल तस्वीर में 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना और फ़्रांस के बीच खेले गए फुटबॉल मैच का दृश्य है.

फ़िल्म शूटिंग के दृश्य को तवांग में हुई हालिया झड़प से जोड़कर शेयर किया गया

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'फीफा के फाइनल मैच का आनंद लेते सीएम योगी जी | योगी जी को पता चला की भारत का प्रतिनिधित्व #ShahRukhKhan मैच में लाइव स्टूडियो से कर रहे हैं तो उनसे रहा नही गया | योगी जी भी #Pathaan फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'.


ट्विटर पर भी यही तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ वायरल है.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 18 दिसंबर 2022 का एक ट्ववीट मिला जिसमें वायरल तस्वीर जैसी ही तस्वीर थी. फ़र्क सिर्फ टीवी की स्क्रीन पर दिखने वाले दृश्यों में था. ट्वीट हैशटैग फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के साथ था.

आगे सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं. एबीपी न्यूज़ की 19 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी के टीवी पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फाइनल को देखने को लेकर थी. इस रिपोर्ट में सीएम योगी की टीवी पर मैच देखते हुए कई तस्वीरें हैं लेकिन किसी भी तस्वीर में टीवी स्क्रीन पर शाहरुख़ खान नहीं दिख रहे हैं.

19 दिसंबर 2022 की हिन्दुतान टाइम्स, दैनिक भास्कर सहित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स ने योगी आदित्यनाथ को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखते हुए कवर किया है लेकिन किसी भी रिपोर्ट में वायरल तस्वीर के समान कोई तस्वीर नहीं मिली.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) ने भी इस सम्बन्ध में 19 दिसंबर 2022 को ट्वीट किया था.

बूम ने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.


बूम ने इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार से भी संपर्क किया है. जवाब मिलते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.

 शाहरुख़ खान की ग्रैंड एंट्री दिखाने वाला वीडियो क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का नहीं है

Tags:

Related Stories