शाहरुख़ खान की ग्रैंड एंट्री दिखाने वाला वीडियो क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो साल 2018 का है जब शाहरुख़ खान ‘कल्याण ज्वैलर्स’ के शोरूम का उद्घाटन करने दोहा, क़तर पहुंचे थे.
अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. इस वीडियो में शाहरुख़ खान किसी इवेंट में एंट्री करते नज़र आ रहे हैं और बड़ी संख्या में फैन्स उनका स्वागत करते हुए चीयर करते दिखाई दे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में शाहरुख़ खान की धमाकेदार एंट्री दिखाता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो साल 2018 का है जब शाहरुख़ खान 'कल्याण ज्वैलर्स' के शोरूम का उद्घाटन करने दोहा, क़तर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि शाहरुख़ खान ने क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. शाहरुख़ खान को लाइव प्री-मैच शो में अपना जलवा बिखेरते देखा गया था. इस दौरान उनके साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी वेन रूनी भी थे. शाहरुख़ खान ने वेन रूनी को अपना आइकॉनिक 'ओपन आर्म्स लव पोज़' भी सिखाया था. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
टीवी9 से जुड़े पत्रकार फ़रीद अली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "क़तर में फीफा वर्ल्ड कप के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचे शाहरुख खान की एंट्री कुछ इस तरह हुई.. मिडल ईस्ट के सभी देशों में @iamsrk की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है... #KingKhan #ShahRukhKhan #FIFAWorldCup #Qatar2022"
ट्वीट यहां देखें. ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
शाहरुख़ खान के इस वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शेयर किया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ""शाहरुख खान की एंट्री कतर फीफा वर्ल्ड कप में डॉन डॉन होता है जहां भी जाता है शेर की तरह जाता है, #FIFAWorldCupQatar2022"
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
नहीं, इस वीडियो में लियोनेल मेसी अपनी माँ को गले नहीं लगा रहे हैं
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि अभिनेता शाहरुख़ खान जब अपने गाड़ियों के काफ़िले से उतरकर एक स्टेज पर पहुंचते हैं तो उसके बैकग्राउंड में 'कल्याण ज्वैलर्स' लिखा हुआ नज़र आता है.
इससे हिंट लेते हुए, हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो Qbiz Events नाम के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 20 मई 2018 को अपलोड हुआ मिला.
इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, 'कल्याण ज्वैलर्स' की ओपनिंग के लिए शाहरुख़ खान ने क़तर के दोहा में ग्रैंड एंट्री की. दोहा में नए 'कल्याण ज्वैलर्स' आउटलेट के उद्घाटन के लिए दोहा में सैकड़ों प्रशंसकों के के बीच शाहरुख़ खान मंच पर पहुंचे.
वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन में आगे बताया गया है कि उद्घाटन समारोह में शाहरुख़ खान के साथ 'कल्याण ज्वैलर्स' के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन और कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन और रमेश कल्याणरमन भी मौजूद थे.
हमने वायरल वीडियो और साल 2018 के यूट्यूब वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे दोनों में समानता देखी जा सकती है.
इस कार्यक्रम से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगालने पर हमें क़तर-ट्रिब्यून और द पेनिन्सुला पर 27 अप्रैल 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि दोहा में डी-रिंग लुलु हाइपरमार्केट में 'कल्याण ज्वैलर्स' की नई शाखा के उद्घाटन के दौरान क़तर में भारतीय राजदूत पी कुमारन, कल्याण समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन और अन्य अधिकारियों के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में, शाहरुख़ खान ने 'डिजिटल' रूप से 'कल्याण ज्वैलर्स' शोरूम का एक अस्थायी मंच से उद्घाटन किया.
दोहा में 'कल्याण ज्लवैर्स' शोरूम के उद्घाटन समारोह का वीडियो 'क़तर-ट्रिब्यून' द्वारा 27 अप्रैल 2018 को आधिकारिक फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया था.
इस वीडियो में क़रीब 9 मिनट की समयावधि से शाहरुख़ खान को मंच पर पहुंचते हुए देखा जा सकता है. इस बीच शाहरुख़ खान अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते नज़र आते हैं, और अपनी फ़िल्मों के मशहूर डायलॉग, गानों पर थिरकते भी देखे जा सकते हैं.
नहीं, शाहरुख़ खान ने नहीं किया 'पठान' की कमाई पाकिस्तानी NGO को देने का वादा