फास्ट चेक
फ़िल्म शूटिंग के दृश्य को तवांग में हुई हालिया झड़प से जोड़कर शेयर किया गया
बूम ने पाया वायरल तस्वीर असल में 2021 में आयी 'एल. ए. सी.' फ़िल्म की शूटिंग के दौरान का एक दृश्य है.
Claim
भारतीय सेना ने तवांग में बंधक बनाये चीनी सैनिक
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा ग़लत है. इसका हालिया अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई भारतीय-चीनी सैनिकों की झड़प से कोई सम्बन्ध नहीं है. दरअसल यह तस्वीर 'एल. ए. सी.' नामक बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग का दृश्य है जिसे कारगिल में फ़िल्माया गया था. वायरल तस्वीर में दिख रहे लोग जवान नहीं बल्कि अभिनेता हैं. फ़िल्म 2021 में रिलीज़ भी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसकी शूटिंग के दौरान अधिक सर्दी की वजह से मुख्य अभिनेता राहुल रॉय की तबियत ख़राब हो गयी थी और उन्हें एयरलिफ़्ट कर मुंबई लाया गया था.पूरी स्टोरी पढ़ें
Claim : भारतीय सेना ने तवांग में बंधक बनाये चीनी सैनिक
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False