फैक्ट चेक

India Pakistan: महिला फौजी किरण शेखावत की शहादत के गलत दावे से वीडियो वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि भारतीय नौसेना महिला अधिकारी किरण शेखावत की मृत्यु 24 मार्च 2015 को डोर्नियर विमान दुर्घटना में हो गई थी जबकि वायरल वीडियो एक शूटिंग का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

13 May 2025 12:00 PM IST

Indian female naval officer kiran shekhawat dead fact check

सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई में भारतीय सेना की जवान किरण शेखावत की शहादत के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 8 से 10 मई के बीच दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाई में भारतीय नौसेना सेना की महिला अफसर किरण शेखावत की जान चली गई. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि भारतीय नौसेना महिला अधिकारी किरण शेखावत की मृत्यु 24 मार्च 2015 की रात डोर्नियर विमान दुर्घटना में हो गई थी. इसके अलावा वायरल वीडियो एक यूक्रेनी लड़ाकू चिकित्सक और कलाकार द्वारा बनाए गए गाने की शूटिंग की रिकॉर्डिंग का हिस्सा है. 

भारत सरकार ने 10 मई 2025 की शाम पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध विराम समझौते की घोषणा की हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुईं, हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं, शत-शत नमन.'


Full View

आर्काइव लिंक


फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की ड्रोनियर हादसे में मौत की घटना से संबंधित रिपोर्ट मिली.

2015 में हुई थी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की मृत्यु 

एनडीटीवी की 26 मार्च 2015 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की 24 मार्च 2015 की रात डोर्नियर विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. दुर्घटना के दौरान वह प्रशिक्षण ले रही थीं. वह सेना में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं.

हमें हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान विवाद के दौरान की गई सैन्य कार्रवाई में किरण शेखावत नाम की शहादत की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

यूक्रेनियन गाने की शूटिंग के दौरान का है वायरल वीडियो 

इसके अलावा हमने पाया कि वायरल वीडियो में कैमरा भी नजर आ रहा है जिससे मालूम होता है कि यह किसी शूटिंग का वीडियो है. वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च से हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली यूक्रेन आधारित मीडिया आउटलेट VoxUkraine की रिपोर्ट मिली. 

रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो एक यूक्रेनी लड़ाकू चिकित्सक और कलाकार Vitsik द्वारा बनाए गए वीडियो की शूटिंग की रिकॉर्डिंग का एक हिस्सा है. 

बूम को यूट्यूब पर Brothers नाम से जारी किया गया पूरा वीडियो मिला. वायरल क्लिप, वीडियो में 01:30 वें मिनट पर फिल्माए गए दृश्य की शूटिंग की रिकॉर्डिंग का है.


सैन्य कार्रवाई में नहीं गई किसी महिला अधिकारी की जान 

द टेलीग्राफ की 11 मई की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए भारत-पाक संघर्ष में अब तक 7 भारतीय जवानों और अधिकारियों की जान गई है. इनमें भारतीय वायुसेना में सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, भारतीय सेना में लांस नायक दिनेश कुमार, रायफल मैन सुनील कुमार, जवान मुरली नायक, स्पेशल पैरा के हवलदार झंटू अली शेख और राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा शामिल हैं. 

Tags:

Related Stories