ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद से ऋषि सुनक के ढेरों वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति समुद्र किनारे बिना शर्ट पहने हुए हाथ में ग्लास लेकर सिर्फ़ अन्डरवीयर में लोगों के साथ नाचता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने डांस करते हुए दिखने वाला व्यक्ति ऋषि सुनक है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 'कट्टर और सच्चा हिंदू ऋषि मूलक' लिखते हुए वीडियो शेयर किया है.
एक अन्य यूज़र ने भी इसे शेयर किया है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी यह वीडियो ऋषि सुनक के दावे से वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो डेलीस्टार की 24 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट मिली जो इसी वीडियो पर आधारित थी.
रिपोर्ट के मुताबिक़ इबिसा क्लब के मालिक वेन लिनेकर ने चांसलर ऋषि सुनक से मिलते-जुलते हुलिये के एक व्यक्ति का क्लब में डांस करता हुआ वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद इंटरनेट पर ये वीडियो छा गया. लोग मज़े लेते हुए इसे 'रेविग ऋषि' कैप्शन के साथ शेयर करने लगे.
इसके बाद हमें वेन लिनेकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो 21 जनवरी 2022 को पोस्ट हुआ मिला. पोस्ट के साथ लिखा था, "यह अभी शुरू होने वाला है. आज की घोषणाओं के बाद (पिछली पोस्ट देखें) इबीसा उड़ानों की बुकिंग पूरी होने वाली है. होटल वेबसाइटस क्रैश हो रही हैं. मैं घबरा रहा हूँ कि 31 जनवरी की सुबह क्या होने वाला है जब बिस्तरों की बुकिंग शुरू होगी और 'ओ बीच इबिसा' क्लब के लिए कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. यह हमारे जीवन का सबसे बेहतरीन समर होगा."
इस पोस्ट में उन्होंने कहीं भी ऋषि सुनक का ज़िक्र नहीं किया.
इस बारे में अधिक सर्च करने पर हमें यही वीडियो वेन लिनेकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर "ओ बीच इबिसा" लोकेशन के साथ 12 जुलाई 2019 को भी मिला, जिसे 15 जुलाई 2019 को अपडेट करते हुए लिखा 'ज़िंदगी अब बेहतर है'.
'ओ बीच इबिसा' क्लब स्पेन में हैं.
इसके बाद हमनें ऋषि सुनक के बारे में सर्च किया, अगर वो इस क्लब में गए होते तो संभवत न्यूज़ रिपोर्ट होती लेकिन ऐसा कुछ प्राप्त नहीं हुआ. हमें ऋषि सुनक के फ़ेसबुक प्रोफाइल पर 10 जुलाई 2019 की एक पोस्ट मिली जिसमें वह वेस्टमिन्स्टर के एक प्राइमरी स्कूल में 6 साल के बच्चों के साथ मौजूद हैं.
15 जुलाई 2019 की एक पोस्ट में ऋषि सुनक नॉर्थलर्टन कार्निवाल ईवेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें उन्होंने एक 7 वर्षीय लड़की के साथ तस्वीर शेयर की है. नॉर्थलर्टन, इंग्लैंड के नॉर्थ यार्कशायर में एक जगह है. 14 जुलाई 2019 को ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर नॉर्थ यार्कशायर की एक तस्वीर पोस्ट की है.
सभी पोस्ट में ऋषि सुनक इंग्लैंड में ही मौजूद है जबकि वायरल वीडियो स्पेन के क्लब का है.
डेली मेल की 24 जनवरी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार यूके के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चांसलर ऋषि सुनक के हमशक्ल के नाचने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. यह वीडियो इबिसा क्लब के मालिक वेन लेनकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. रिपोर्ट में लिखा है कि नाचने वाले व्यक्ति की पहचान और फुटेज की तारीख के बारे कोई सूचना नहीं है. लेकिन लोग ऋषि सुनक जैसे दिखने वाले व्यक्ति को लेकर काफ़ी मजाक बना रहे हैं.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं हैं.
क्या यह वीडियो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के गृह प्रवेश का है? फ़ैक्ट चेक