क्या यह वीडियो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के गृह प्रवेश का है? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इसी साल अगस्त महीने में हुए जन्माष्टमी से पहले का है.
ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ एक संत को झुककर नमस्कार करते और उनके साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो को इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो उनके द्वारा सनातन धर्म के नियमानुसार किए गए गृहप्रवेश का है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने से काफ़ी दिन पहले का है, जब वे इसी साल अगस्त महीने में हुए जन्माष्टमी से पहले एक इस्कॉन मंदिर के दर्शन के लिए गए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
1 मिनट 21 सेकेंड के वायरल वीडियो में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भगवा वस्त्र धारण किए हुए एक संत को नमस्कार करते हुए और उनके साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वे दोनों एक और संत के सामने आदर की मुद्रा में खड़े भी नज़र आ रहे हैं. सुनक और उनकी पत्नी इस दौरान भगवा रंग का अंगवस्त्र ओढ़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "ब्रिटन के पंतप्रधान रुषी सुनकजी.... संपूर्ण सनातन धर्म के नियमानुसार गृहप्रवेश करते हुये... जम श्रीराम ".
वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि इसमें दिख रहे भगवाधारी इस्कॉन मंदिर के संत की तरह प्रतीत हो रहे हैं. इसलिए हमने वीडियो में दिख रहे दृश्य और इस्कॉन से मिलते जुलते कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
इतना ही नहीं ख़ुद ऋषि सुनक और इस्कॉन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हमें इससे जुड़े फ़ोटोज मिले. 18 अगस्त 2022 को ऋषि सुनक के द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जन्माष्टमी से पहले ही इस त्यौहार को मनाने के लिए भक्तिवेदांता मैनर मंदिर के दर्शन किए. इस ट्वीट में मौजूद फ़ोटो में सुनक और उनकी पत्नी उन्हीं कपड़ों में नज़र आ रहे हैं, जो वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.
हमें इस दौरान भक्ति वेदांता मैनर के फ़ेसबुक पेज से 18 अगस्त 2022 को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें मौजूद फ़ोटोज में वायरल वीडियो से जुड़े कई दृश्य देखे जा सकते हैं. इन फ़ोटोज में हमें वे भगवाधारी संत भी देखने को मिले, जिन्हें सुनक और उनकी पत्नी वायरल वीडियो में नमस्कार करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही इन फ़ोटोज में वह दृश्य भी जब मौजूद है, जब सुनक और अक्षता वीडियो के अंतिम हिस्से में एक पुस्तक को ध्यानपूर्वक देखते भी नज़र आ रहे हैं.
फ़ेसबुक पोस्ट के कैप्शन के अनुसार जन्माष्टमी से दो दिन पहले ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे.
अपनी जांच के दौरान हमने यह भी पता लगाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे संत स्वयं भगवान केशव स्वामी हैं, जो करीब 20 वर्षों तक इस्कॉन के यूके मुख्यालय में संत थे. इसी दौरान हमें केशव स्वामी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला. यह वीडियो 18 सितंबर को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन के अनुसार उन्होंने सुनक और अक्षता मूर्ति से कुछ सप्ताह पहले मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने आपस में आध्यात्म की बातें भी की थी.
वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने भक्ति वेदांता मंदिर मैनर से भी संपर्क किया. उनके प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से बूम को बताया कि ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के बाद से हमारे मंदिर में उनके आने के बारे में शेयर हो जा रही गलत जानकारी में हमारी कोई भूमिका नहीं है. हमें अगस्त 2022 में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का अपने मंदिर में स्वागत किए जाने का गर्व है. हमने उन्हें उनकी नई नियुक्ति की बधाई भी दी है.
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर कई अन्य दावों के साथ भी शेयर किया जा रहा था. बूम ने इन दावों का खंडन करते हुए पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.
बता दें कि 25 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए. पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफ़े के बाद उन्हें सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया. वे ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री हैं.
रकाबगंज गुरुद्वारा में हाथ धुलते पीएम मोदी को पुरानी तस्वीर ग़लत दावे से वायरल