HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

भूकंप में गाड़ियों के हिलने का यह वीडियो तुर्की का नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जापान में 2011 के मार्च महीने में आए प्रलयकारी भूकंप का है.

By -  Anmol Alphonso |

8 Feb 2023 9:27 AM GMT

काफ़ी भयानक तरीके से सड़क पर मौजूद गाड़ियों के हिलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह तुर्की में आए हालिया भूकंप के दौरान का है.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जापान में 2011 के मार्च महीने में आए प्रलयकारी भूकंप का है. भूकंप के बाद समुद्र में उठी सुनामी ने भी जापान में भारी तबाही मचाई थी.

सोमवार सुबह करीब 4 बजे तुर्की और उसकी सीमा से सटे सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में क़रीब 9600 लोगों के मौत की ख़बर है. भूकंप का केंद्र तुर्की के गाज़ियानटेप शहर में था, लेकिन इसके झटके कई सौ किलोमीटर तक महसूस किए गए

गाड़ियों के हिलने का वायरल वीडियो क़रीब 25 सेकेंड का है. वीडियो में सड़क पर खड़ी गाड़ियां भयानक तरीके से हिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वीडियो में मौजूद सायरन की आवाज को भी साफ़ सुना जा सकता है.

न्यूज़ आउटलेट पंजाब केसरी के वेरिफ़ाईड फ़ेसबुक पेज से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है “तुर्की का विनाशकारी भूकंप,कार से की रिकॉर्डिंग आई सामने”.


वहीं कई अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स में भी इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को साझा किया गया है.


वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो से जुड़े दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. तो हमें गूगल लेंस की मदद से वायरल वीडियो से संबंधित तस्वीर एक जापानी वेबसाइट के आर्टिकल में मिली.


13 मार्च 2017 को जापानी वेबसाइट redrum.tokyo पर प्रकाशित आर्टिकल का फ़ीचर इमेज वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब था. आर्टिकल में एक यूट्यूब लिंक भी मौजूद था, जिसमें मौजूद दृश्य वायरल वीडियो वाले ही थे.

19 फ़रवरी 2019 को अपलोड किए गए इस यूट्यूब वीडियो को जब हमने देखा तो पाया कि वीडियो के निचले हिस्से में 11 मार्च 2011 की तारीख और दोपहर 2 बजकर 49 मिनट का समय दर्शाया गया है. इसके अलावा वीडियो में उस स्थान के कोऑर्डिनेट्स भी अंकित हैं. वीडियो के साथ मौजूद जापानी भाषा में लिखे टाइटल के अनुसार यह दृश्य मेट्रोपोलिटन एक्सप्रेसवे रूट नंबर 6 का है.


जब हमने वीडियो में मौजूद तारीख और समय का मिलान जापान में 2011 में आए प्रलयकारी भूकंप से किया तो यह पूरी तरह से मेल खा रहा था. इतना ही हमने वीडियो में मौजूद कोऑर्डिनेट्स को भी जियोलोकेट किया तो हमें वह स्थान जापान के सुमिदा सिटी से गुजर रहा मेट्रोपोलिटन एक्सप्रेसवे रूट 6 का ही मिला.


इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए मेट्रोपोलिटन एक्सप्रेसवे रूट 6 से जुड़े यूट्यूब पर मौजूद कई अन्य वीडियोज को भी देखा. हमने पाया कि यूट्यूब पर मौजूद वीडियोज में दिख रहे दृश्य जैसे बिल्डिंग और सड़कों की बनावट वायरल वीडियो से मेल खा रहे हैं.


इतना ही नहीं हमने जांच में यह भी पाया कि जिस यूट्यूब अकाउंट पर मौजूद वीडियो में हमें समय और तारीख अंकित मिली थी, उसी अकाउंट से वायरल वीडियो से ठीक पहले के दो अन्य वीडियो भी अपलोड किए गए हैं. सभी वीडियो के निचले हिस्से में रिकॉर्डिंग का समय मौजूद है और तारीख के रूप में 11 मार्च 2011 लिखी हुई है. उक्त यूट्यूब अकाउंट से वायरल वीडियो समेत इन तीनों वीडियोज को फ़रवरी 2019 में ही अपलोड किया गया है.


क्या दलवीर भंडारी ICJ के मुख्य न्यायाधीश चुने गए? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

Related Stories