पिछला हफ़्ता देश में कुछ बड़ी राजनैतिक घटनाओं का गवाह था. राज्यसभा में कुछ सांसदों को अनुशासनहीनता के नाम पर पूरे सत्र से निलंबित किया गया तो दूसरी तरफ़ देश की सेनाओं के chief of defence staff जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 11 लोगों की एक हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में दुखद मृत्यु भी हो गई. उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी भी तेज़ हो चुकी है जिसके हवाले से कई फ़र्ज़ी खबरें सोशल मीडिया पर पिछले हफ़्ते वायरल रहीं.
हमने इस रिपोर्ट में बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े एक फ़र्ज़ी वीडियो, निलंबित राज्यसभा सांसदों की एक तस्वीर के साथ किये जा रहे फ़र्ज़ी दावे और महाराष्ट्र साहित्य सम्मेलन के एक वीडियो के साथ किये जा रहे दावे समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण फ़ैक्ट-चेक शामिल किये हैं जो पिछले हफ़्ते की प्रमुख खबरों में रहे.
(1) राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा ने खींची थी. उन्होने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा "बुधवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान निलंबित राज्यसभा सांसद लंच करते हुए'. ख़बरों के मुताबिक़ ये प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गांधी प्रतिमा के पास होता है. बूम को कहीं भी ये ख़बर नहीं मिली कि सांसद भूख हड़ताल पर हैं.
राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
(2) क्या हेलिकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के एक्सीडेंट का है? फ़ैक्ट-चेक
बूम ने पाया कि कई रिपोर्ट्स में इस वीडियो को 2020 में सीरिया से बताया जा रहा है. हमने वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि एक डिफेंस न्यूज़ वेबसाइट Overtdefense ने इस वीडियो को 18 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित किया है. रिपोर्ट में कई ट्वीट भी शामिल हैं जिनमें उसी वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब थे. ट्वीट के टेक्स्ट में दावा किया गया कि हेलीकॉप्टर सीरियाई वायु सेना का था और देश के दक्षिणी इदलिब इलाके में विद्रोही समूहों द्वारा मार गिराया गया था.
क्या हेलिकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के एक्सीडेंट का है? फ़ैक्ट-चेक
(3) क्या अखिलेश यादव ने कसाब की फांसी रुकवाने के लिए याचिका पर साइन किया था? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. अजमल कसाब की फांसी रुकवाने के लिए दया याचिका डालने वाले अधिवक्ता युग चौधरी ने स्वयं इसका खंडन किया है. बूम ने कई मीडिया रिपोर्ट खंगाली, और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और उस वकील से भी बात की, जिन्होंने 2012 में आतंकवादी अजमल कसाब के लिए दया की याचिका दायर की थी. हमने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है.
क्या अखिलेश यादव ने कसाब की फांसी रुकवाने के लिए याचिका पर साइन किया था? फ़ैक्ट चेक
(4) क्या महाराष्ट्र में साहित्य सम्मेलन की शुरुआत क़ुरान की आयतें पढ़कर हुई? फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को देखा जा सकता है, बूम ने तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल की जांच करने का फ़ैसला किया. हमें सुप्रिया सुले के आधिकारिक फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से शेयर की गई तस्वीरें मिलीं, जहां उन्हें एक ही साड़ी पहने देखा जा सकता है जैसा कि वायरल तस्वीर में है.
4 दिसंबर, 2021 को शेयर की गई पोस्ट में कैप्शन लिखा है 'हार्दिक बधाई समीर शमीम खान और परिवार!' वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि वह एक शादी समारोह में शामिल हो रही थी.
क्या महाराष्ट्र में साहित्य सम्मेलन की शुरुआत क़ुरान की आयतें पढ़कर हुई? फ़ैक्ट चेक
(5) नहीं, यह वीडियो सपा विधायक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते नहीं दिखाता
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ का है. पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम आशीष शुक्ला है. 2 दिसंबर, 2021 को लखनऊ के निरालानगर में सब इंस्पेक्टर की कार ने एक होटल के बाहर खड़े आशीष के चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई.
नहीं, यह वीडियो सपा विधायक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते नहीं दिखाता